चुनाव के दौरान वोटर्स को लुभाने के लिए राजनीतिक पार्टियां तरह-तरह के तरीके अपनाती हैं। कई बार किसी फिल्म को भी इसका जरिया बना लिया जाता है। उत्तराखंड में भी पांच राज्यों के साथ विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जहां कुछ इसी तरह का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उत्तराखंड के सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत को बाहुबली के रूप में पेश किया गया है। वीडियो में ग्राफिक्स के जरिए दिखाया गया है कि किस तरह हरीश रावत ने उत्तराखंड का संभाला हुआ है।

क्या है वीडियो में:
2015 में आई फिल्म Baahubali – The Beginning में एक सीन है जिसमें फिल्म का हीरो शिवलिंग को उखाड़कर, कंधे पर रखकर ले जाता है। फिल्म में झरने के पास शूट किया गया यह सीन साउथ के मशहूर एक्टर प्रभास ने किया था, जोकि फिल्म के अलगे पार्ट में भी बाहुबली का किरदार निभा रहे हैं। इस वायरल वीडियो में फिल्म के उसी सीन को एडिट करके दिखाया गया है।

वीडियो में प्रभास की जगह सीएम रावत का चेहरा लगाया गया है और कांग्रेस नेता को शिवलिंग की जगह उत्तराखंड राज्य के आकार वाला पत्थर उठाते दिखाया गया है, जिसपर हिन्दी में उत्तराखंड लिखा है। बैकग्राउंड में दिखने वाले लोगों की जगह विरोधी पार्टियों के लोगों के चेहरे दिखाए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को भी इसमें दिखाया गया है। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे लाखों की संख्या में देखा जा चुका है।

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब राजनीतिक पार्टियों द्वारा फिल्म के पोस्टर्स या किरदारों का इस्तेमाल किया गया हो और उसपर विवाद पैदा हुआ हो। 2015 में एक AIADMK नेता ने एक पोस्टर में तमिलनाडु की तत्कालीन सीएम जयललिता को Baahubali – The Beginning फिल्म में बहुबली की मां की जगह दिखाया गया था।

https://twitter.com/KaapiRight/status/672620313264410624