कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक शख्स उनके साथ सेल्फी लेने के लिए मोबाइल आगे करता नजर आ रहा है। जैसे ही डीके शिवकुमार उस शख्स का मोबाइल देखते हैं, भड़क जाते हैं और कसकर अपने हाथों से उसका मोबाइल झटक देते हैं और कहते हैं- क्या तुमको कॉमन सेंस नहीं है।
यह घटना कर्नाटक के मांडया में मंगलवार को हुई, जहां पर वह एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। इस मामले पर सफाई पेश करते हुए डीके शिवकुमार ने कहा, ‘हम नहीं जानते हैं किसके हाथ में क्या है। आप सभी जानते हैं राजीव गांधी के साथ क्या हुआ। कभी-कभी इंसान की भावनाएं और गुस्सा बाहर आ जाता है। इसमें कोई बुराई नहीं है।’
कुछ महीने पहले भी डीके शिवकुमार ने एक समर्थक को थप्पड़ मार दिया था, जो कि उनके साथ सेल्फी लेना चाहता था। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, उस वक्त डीके शिवकुमार ने सेल्फी लेने वाले शख्स को करीबी रिश्तेदार बताया था। 2018 में भी एक ऐसी ही घटना हुई थी जब डीके शिवकुमार ने बेल्लारी में सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे एक शख्स पर हमला कर दिया था।
2017 में भी डीके शिवकुमार को एक बार सेल्फी ले रहे शख्स पर गुस्सा आ गया था। उस समय वह बेलगाम एक ‘चाइल्ड राइट्स’ प्रोग्राम में हिस्सा लेने आए थे। डीके शिवकुमार पत्रकारों से बात करते थे तभी एक शख्स उनके साथ सेल्फी लेने लगा। डीके शिवकुमार को इतनी जोर से गुस्सा आया कि उन्होंने उस युवक के हाथ पर ही थप्पड़ दे मारा था।