लोकसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। शनिवार (नौ फरवरी, 2019) को इसी क्रम में एक टीवी न्यूज कार्यक्रम में दोनों दलों के नेता एक-दूजे को सुरीले अंदाज में आड़े हाथों लेते दिखे। दरअसल, हिंदी चैनल आज तक ने ‘चुनावी कव्वाली’ का आयोजन कराया था, जिसमें बीजेपी के संबित पात्रा और कांग्रेस के गौरव वल्लभ को बुलाया गया था।
पात्रा ने कार्यक्रम में कांग्रेस का सबसे बड़ा जुमला कव्वाली के रूप में सुनाया, जबकि वल्लभ ने गाना गाकर पलटवार किया। इस अनोखे मुकाबले में पात्रा ने खुद कहा- मेरी अर्जी है कि आप गाना बजाएं। आज मैं भी गाकर दिखाता हूं। जो आप बजा रहे थे, मैं उसी धुन में ढलूंगा। मैं उसी से जवाब दूंगा…गौरव भाई को।
मेरे रश्के कमर की म्यूजिक टोन पर पात्रा ने गाया, “तुम तो ये बता दे कि ये जो मफलर है डाला, केजरी आ गया…” सुनें उनकी मजेदार कव्वाली। उन्होंने इसके बाद गांधी परिवार पर जुबानी हमला बोलते हुए भी गाना गाकर सुनाया था।
संबित को जवाब में कांग्रेसी प्रवक्ता बोले- ओ मेरे संबित ब्रिदर…तुमको सिर्फ नजर आता है ये मफलर, 10 करोड़ रोजगार कब दिलवाओ? मेरे संबित ब्रिदर एक बार ये बता दो कि 15 लाख रुपए कब आ जाएंगे? देखें, अनोखे जवाबी मुकाबला का वीडियोः
सुरीले अंदाज़ में संबित पात्रा ने बताया कांग्रेस का सबसे बड़ा जुमला, सुनिए कैसे किया कांग्रेस ने जवाबी हमला…
लोकसभा चुनाव पर सबसे अनोखा मुकाबला! #ChunaviQawwali(@supriyapd, @MinakshiKandwal, @GouravVallabh, @sambitswaraj, @INCIndia, @BJP4India) pic.twitter.com/VJaL01wSFn
— AajTak (@aajtak) February 9, 2019