नोटबंदी को ब्लैक मनी पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की सज्ञा दी जा रही है। पैसों के लिए तमाम दिक्कतों का सामना करने के बाद भी लोगों ने सरकार के इस फैसले समर्थन किया है। नोटबंदी लागू होने के करीब 20 दिन बाद भी हालत पूरी तरह से सामान्य नहीं हुए हैं, बैंकों और एटीएम में अभी भी पैसों के लिए लाइनें लग रही है। हालांकि पहले की तुलना में भीड़ में कमी देखी गई है। वहीं, सरकार के इस फैसले को लेकर कुछ राजनीतिक दलों ने विरोध भी जताया और सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर कई जोक्स और कार्टून शेयर किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर जहां इस फैसले का विरोध हो रहा है, वहीं इसकी तरीफ भी की जा रही है।
नोटबंदी का विरोध करने वाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- किसी ने नोटबंदी (demonitisation) का गान भेजा है। आपको इस जरुर जरुर सुनना चाहिए। इसे बड़े पैमाने पर शेयर करना चाहिए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। दो दिन में यू-ट्यब पर इसे डेढ लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वीडियो को 25 सितंबर को पोस्ट किया गया। मोदी सरकार के नोटंबदी के फैसले के खिलाफ विपक्षी दलों ने 28 नवंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। इस प्रदर्शन ने जेडीयू ने खुद को अलग कर लिया है।
गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर लगातार निशाना साधते रहे हैं। मोदी पर करारा प्रहार करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि विमुद्रीकरण स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला है। उन्होंने कहा कि यह ऐसा संकट जो आपातकाल में भी नजर नहीं आया। केजरीवाल ने कहा, ‘कालाधन बाजार में फिर बड़ी मात्रा में आ गया है। कुछ लोगों को घर तक नोट पहुंचाये जा रहे है। यह स्वतंत्र भारत का सबसे बड़ा घोटाला है। सरकार लोगों को अपना धन बैंकों में जमा करने के लिए बाध्य कर, उनसे 10 लाख करोड़ रूपए जमा करना और इस धनराशि का उपयोग मोदी के मित्रों का ऋण माफ करने के लिए करना चाहती है।’ उन्होंने कहा, ‘सरकार को तीन दिन में नोटबंदी का फैसला वापस लेना चाहिए। अन्यथा बगावत होगी।
Someone sent this anthem of demonitization. U must must must hear this. Super. And share it widely
https://t.co/LWgyMXgkgg
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 25, 2016
वीडियो: केजरीवाल ने शेयर किया नोटबंदी का गान