वीडियो शेयरिंग साइट यूट्यूब एक वीडियो वायरल हो रहा है। 2:14 मिनट का ये वीडियो किसी शहरी चौराहे का है जहां स्कूटर पर सवार तीन झपटमार इलाके की रेकी करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में स्कूटर सवार बार-बार रोड पर चक्कर काट रहे हैं। वहीं एक बुजुर्ग महिला के चौराहे के पास पहुंचते ही झटपमार बुजुर्ग महिला पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। झपटमार महिला से कुछ कीमती सामान छीनने की जबरन कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। बुजुर्ग महिला जब सामान नहीं छोड़ती तो झपटमार महिला को घसीटते हुए काफी दूर दे तक ले जाते हैं और महिला से सामान छीनकर फरार हो जाते हैं। वीडियो में आवाज तो नहीं सुनी जा सकती लेकिन देखने साफ नजर आ रहा है कि महिला जमीन पर गिरने के बाद बुरी तड़पती हुई नजर आ रही है। घटना के बाद कई लोग महिला के पास मदद के लिए भी आते हैं। पूरी वारदात पास के ही सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हालांकि ये पता नहीं चल सका है कि ये वीडियो कहां का है।

वहीं, झटपमारों के भागने के एक बाइक सवार व्यक्ति उनके पीछा करता हुआ भी देखा जा सकता है। बता दें कि इस वीडियो को 11 मई (2017) को यूट्यूब पर शेयर किया है जिसे अब तक करीब एक लाख लोग देख चुके हैं। वहीं वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। यूट्यूब यूजर सिद्धार्थ बंसल वारदात का आरोप पुलिस पर लगाते हुए कहते हैं, ‘पुलिसवालों को सब पता होता है। ये चोरों के साथ मिलकर कमिशन खाते हैं।’