सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम बता रहे हैं कि पाकिस्तानी खिलाड़ी किस तरह से खाने पर टूट पड़ते हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया में लोगों की हंसी और पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ट्रोलिंग का कारण बना हुआ है। ये वीडियो क्रिकेट एडिक्टर नाम के फेसबुक अकाउंट पर अपलोड किया गया है।
दरअसल वीडियो किसी पाकिस्तानी न्यूज चैनल की डिबेट का है। इसमें पाकिस्तान सुपरलीग यानि पीएसएल के बारे में डिस्कशन हो रहा है। डिस्कशन के बीच में ही नेशनल टीम के खिलाड़ी रह चुके वसीम अकरम बताते हैं कि किस तरह से उनके प्लेयर्स खाने पर टूट पड़ते थे। वीडियो में प्लेयर्स की फिटनेस पर बात होती है। फिटनेस की बात आते ही वसीम अकरम बताने लगे कि, ‘एक बार शाम को 6 बजे बुफे लगा हुआ था। दूसरे देशों के खिलाड़ियों ने हल्का फुल्का नाश्ते जैसी चीजें लीं औऱ खाने लगे। लेकिन जब हमारे खिलाड़ी पहुंचे तो उन लोगों वे पहले तो प्लेट में चावल भर लिया उसके ऊपर से लगे बोटियां डालने..मैं देख कर हैरान रह गया। मैं उन लोगों के पास गया और बोला कि अभी तो 6 बजे रहे हैं और तुम लोग इस तरह से खा रहे हो।’ वसीम अकरम की बात सुन स्टूडियों में मौजूद हर किसी की हंसी छूट जाती है।
बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब काने को लेकर पाकिस्तानी प्लेयर्स पर सवाल उठे हैं। इस विश्वकप में भी पाकिस्तान की टीम अपने प्लेयर्स की फिटनेस पर ट्रोल हुई। लोगों ने पाक कप्तान सरफराज अहमद की तोंद से लेकर दूसरे खिलाड़ियों की बॉडी लैंग्वेज तक का खूब मजाक उड़ाया। खुद पाकिस्तान के फैंस ने भी सोशल मीडिया में अपनी टीम की खूब खबर ली।
पाकिस्तान की टीम इस विश्वकप से बाहर हो चुकी है। इस पूरे टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन बेहद औसत रहा। अपगानिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमों से जीतने के लिए भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जूझते हुए देखा गया।
