भारतीय क्रिकेट में 14 मार्च का दिन काफी अहमियत रखता है। यही वह तारीख है साल 2001 जब भारत के दो खिलाड़ी मैदान पर अंगद का पैर बनकर ऐसा जमे कि ऑस्ट्रेलिया का दम निकाल दिया। भारत के लिए यह कारनामा दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने किया था। तब दोनों खिलाड़ी थे आज राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के हेड कोच और वीवीएस लक्ष्मण एनसीए अध्यक्ष हैं।
लक्ष्मण ने राहुल द्रविड़ के साथ शेयर की तस्वीर
इस खास दिन के मौके पर दोनों की मुलाकात हुई तो उस सीरीज की यादें भी ताजा हो गई। वीवीएस लक्ष्मण ने राहुल द्रविड़ के साथ एनसीए के बाहर की तस्वीर शेयर की। दोनों एक-दूसरे के कंधे पर हाथ रखे नजर आ रहे थे।
23 साल पुराना मैच किया याद
उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अपने पार्टनर की क्राइम के साथ मिलकर अच्छा लगा। आज के दिन (14 मार्च) 23 साल पहले हमने कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरा दिन बल्लेबाजी की थी। राहुल और मैंने वह सब चीजे याद की, उस सीरीज को याद किया। बहुत मजा आया।’
भारत ने जीता था ऐतिहासिक टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर कोलकाता टेस्ट में पहले बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए। भारतीय टीम इसके जवाब में केवल 212 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फॉलो ऑन दिया। भारत ने राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की 376 की साझेदारी के दम पर 7 विकेट पर 675 रन बनाए। दोनों खिलाड़ियों ने पूरा दिन बल्लेबाजी की थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 383 रन का टारगेट दिया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 212 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और भारत 171 रन से मैच जीत गया।