टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद सारा देश खुशी से ओतप्रोत है। फैंस अलग-अलग तरह से अपनी भावनाओं को जता रहे हैं। ऐसे में अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने चेतेश्वर और जसप्रीत बुमराह के साथ ब्रेकफास्ट की तस्वीरें पोस्ट कीं। दुबई एयरपोर्ट पर अचानक हुई मुलाकात पर विवेक का कहना है कि चैंपियंस से मिलना और उनके अनुभवों से दो-चार होना वाकई मजेदार रहा। उन्होंने क्रिकेटर्स को अपनी शुभकामनाएं दीं। कहा, आप लोग इसी तरह से देश को गौरान्वित करते रहें।
विवेक की इस पोस्ट के बाद ट्विटर पर फनी कमेंट्स आने लगे। एक यूजर ने लिखा, ‘अगर बिल आपने भरा है तो इस फोटो को अपलोड मत कीजिए। नहीं तो बाद में आप जीना हराम कर देंगे। एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, लोग फेमस होने के लिए न जाने क्या-क्या करते रहते हैं।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘आपने नितिन पटेल का जिक्र नहीं किया। फिजियो को भी अहमियत देनी होती है। एक व्यक्ति का कहना था कि फिल्में नहीं मिल रहीं तो क्या अब वह क्रिकेटर बनने जा रहे हैं। एक अन्य का कहना था कि उन्हें भीतर किसने जाने दिया।’
टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर जीत वाकई शानदार है। एडिलेड टेस्ट में हार के बाद जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों ने भारतीय खिलाड़ियों को निशाना बनाया, उसमें वापसी करना बेहद मुश्किल लग रहा था। कप्तान विराट कोहली देश वापसी कर चुके थे। ऐसे में चोटिल होने के बाद भी गाबा के मैदान पर जिस तरह से टीम ने लक्ष्य हासिल किया, वह वाकई काबिले तारीफ है। ऑस्ट्रेलिया के घरेलू मैदान पर चौथी पारी में तीन सौ से ज्यादा का स्कोर चेज करना चुनौतीपूर्ण था। टीम ने एक यूनिट की तरह प्रदर्शन करके सभी को लाजवाब कर दिया।
एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज माइकल क्लार्क ने कहा था कि विराट कोहली के बिना अगले दो टेस्ट मैचों भारत की इस बैटिंग लाइनअप को देखकर सहज अनुमान लगा सकते हैं कि वे गंभीर संकट से दो-चार होने वाले हैं। रिकी पोंटिंग ने लिखा, विराट के बगैर टीम इंडिया का सूपड़ा साफ करने का बेहतरीन मौका है। उन्हें नहीं लगता कि इस हार के बाद टीम इंडिया को कोई उबार सकता है। मार्क वॉ का कहना था कि उन्हें नहीं लगता कि टीम इंडिया वापसी कर पाएगी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ब्रेड हाडिन ने कहा- भारत केवल एडिलेड टेस्ट मैच ही जीत सकता था। उन्हें नहीं लगता कि टीम इंडिया इस हार का सदमा बर्दाश्त कर पाएगी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वाघन ने लिखा, भारत इस सीरिज को 4-0 से हारने जा रहा है।