हम सभी जानते हैं कि कभी बल्ले से गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले वीरेंद्र सहवाग इन दिनों ट्विटर पर अपना जलवा दिखा रहे हैं। अनोखे अंदाज में जन्मदिन की बधाई देने वाले सहवाग ने इस बार रविचंद्रन अश्विन को मैन ऑफ द सीरीज बनने के लिए चिरपरिचित अंदाज में बधाई दी। लेकिन दूसरों से चुटकी लेने वाले वीरेंद्र सहवाग पर इस बार उनकी पत्नी ही भारी पड़ गईं। दरअसल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने 13 विकेट झटके। वहीं, तीन मैचों की सीरीज में उन्होंने कुल 27 विकेट लिए। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। इस तरह वह रिकॉर्ड तोड़ते हुए 7वीं बार मैन ऑफ द सीरीज चुने गए।
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अपने अंदाज में अश्विन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अश्विन जल्दी घर जाना चाहते थे इसलिए उन्होंने इतने विकेट चटकाए। ट्वीट में सहवाग ने लिखा, “अश्विन को सातवीं बार मैन ऑफ द सीरीज के लिए ढेरों बधाई। एक शादीशुदा आदमी ही घर जल्दी जाने की अहमियत को समझ सकता है।” अश्विन ने इस ट्वीट पर सिर्फ “LOL वीरु पा” लिखा। हालांकि इसके बाद इस बातचीत में दोनों ही क्रिकेटर्स की पत्नी भी आ गईं।
Congrats @ashwinravi99 for an incredible 7th Man of the series.
Only a married man can understand d urgency of going home early.#FamilyTime— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 11, 2016
lol..viru pa
— Ashwin ?? (@ashwinravi99) October 11, 2016
रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीती अश्विन ने सफाई देते हुए लिखा कि मैच जल्दी खत्म होने के पीछे उनका कोई हाथ नहीं है। वहीं सहवाग की पत्नी आरती सहवाग भी भला कैसे पीछे रह सकती थीं। वह भी इस मजाकिया बातचीत में कूद पड़ीं। उन्होंने भी चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी तरह से भी कभी कोई दबाव नहीं रहा, ये तो सहवाग ही थे जिन्हें जल्दी रहती थी।
Read Also: फर्स्ट क्लास में 10,000 रन पूरे करने पर सहवाग ने कैफ को ऐसे दी बधाई, उन्होंने भी दिया मजेदार जवाब
https://twitter.com/prithinarayanan/status/785849777988726784
.@prithinarayanan Neither did I. Both in a hurry as always @ashwinravi99 @virendersehwag
— Aarti Sehwag (@AartiSehwag) October 11, 2016
बता दें कि सीरीज के तीसरे टेस्ट में भारत ने न्यूजीलैंड को 321 रनों के बड़े अंतर से हराकर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में कीवी टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया और वर्ल्ड नंबर वन टीम के स्थान को बरकरार रखा।