रविवार 29 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज़ में 2-1 से फतह हासिल करने के बाद टीम इंडिया को 1 नवंबर से कीवियों के खिलाफ ही टी-20 सीरीज़ खेलनी है। मंगलवार को पूरी टीम को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में ट्रेनिंग सेशन के लिए रिपोर्ट करना है। इससे पहले टीम को दो दिनों का ब्रेक दिया गया। जहां सभी खिलाड़ी दो दिन के ब्रेक को एंज्वॉय कर रहे हैं वहीं विराट कोहली इस खाली समय में भी चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल विराट कोहली की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह कैमरे के सामने पंच मारते दिख रहे हैं। विराट कोहली का ये एक्शन प्यूमा के ऐड शूट का हिस्सा है। बताया जा रहा है कि कोहली ने इस ऐड शूट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं, हालांकि अब ये तस्वीरें हटा ली गई हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। मैदान पर तो उनका बल्ला कमाल कर ही रहा है साथ ही विज्ञापन की दुनिया में भी विराट कोहली धमाल मचाए हुए हैं।

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर ने विराट कोहली को मान्यवर के ऐड में देखने के बाद तो उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने का मूड भी बना लिया है। करण जौहर का कहना है कि विराट कोहली की स्क्रीन प्रजेंस शानदार है।
आपको बता दें कि ताजा आईसीसी रैंकिंग में विराट कोहली फिर से नंबर एक पर काबिज़ हो गए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने पहले स्थान के लिए जितने अंक पाए हैं उतना आज से पहले कभी किसी ने नहीं पाए। कोहली के कुल 889 रेटिंग अंक हो गए हैं जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज के द्वारा प्राप्त किए गए सर्वोच्च पॉइंट हैं। इसके पहले साल 1998 में सचिन तेंदुलकर ने 887 अंक अर्जित किए थे।

