सोशल मीडिया पर आम जनता से लेकर सेलिब्रिटी, राजनेता, क्रिकेटर्स हर कोई उरी हमले के लिए पाकिस्तान को सबक सीखाने की भारत सरकार से अपील कर रहा है। उरी हमले पर क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा- भारत संयम दिखा रहा है-पाकिस्तान तिरस्कार दिखा रहा है। हम समाधान की पेशकश कर रहे हैं और वो उसका जवाब गोला-बारूद से दे रहे हैं। हमारे जवान मारे जा रहे हैं और वो इनकार कर रहे हैं। अब और नहीं।

टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने उरी अटैक की फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- ये तस्वीर मेरी भावनाओं को भर देती है, मैं बता नहीं सकता। सभी वीर जवानों के लिए जय हिंद। वहीं बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा- उरी अटैक के बारे में सुनकर दुख पहुंचा। उरी में हमला करने वाले विद्रोही नहीं, आतंकी है। आतंकवाद को सटीक जवाब देना जरुरी है।

बॉक्सर विजेंदर सिंह ने लिखा- 17 जवान शहीद होना दुख की बात है। शहीदों की मौत पर शोक प्रकट करता हूं। आगे उन्होंने लिखा- उरी हमले से अगर पाकिस्तान ने वॉर (युद्ध) ही चुना है तो चलो फिर ऐसा ही सही।

[jwplayer dX6GMnzQ]

उरी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए पूर्व गृह सचिव और बीजेपी सांसद आरके सिंह ने भी हमले की कड़ी निंदा की थी। आरके सिंह ने कहा कि आतंकी संगठन केवल चेहरा है, इस हमले की साजिश पाकिस्तान सेना और आईएसआई की ओर से रची गई है। यह राज्य प्रयोजित हमला है। उन्होंने आगे कहा कि अगर आप इसे आतंकी हमला करार देते हैं तो खुद को गुमराह करते हैं। इस तरह के हमलों से निपटने का सिर्फ जवाबी हमला ही एक रास्ता है।
https://twitter.com/ANI_news/status/777428332459675648/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के उरी में रविवार को सेना मुख्यालय पर आतंकी हमले में 17 जवान शहीद हुए। जवाबी कार्रवाई में सेना ने 4 आतंकियों को ढेर कर दिया। हमले में सरहद पार (पाकिस्तान) के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के हाथ होने की बात कही जा रही है। हमले के बाद से भारतीयों ने सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग शुरू कर दी है।