Virat Kohli duplicate Viraj Tohli: सोशल मीडिया पर अक्सर सेलिब्रिटी के डुप्लीकेट के वीडियो वायरल होते रहते हैं। जो दिखने में अक्सर रियल एक्टर, एक्ट्रेस की तरह हूबहू दिखते हैं। उनके नैन नक्श, शरीर की बनावट और स्टाइल भी सेम होता है। ऐसे में अगर इन्हें पहली बार देखकर कोई भी धोखा खा जाता है। फिलहाल सोशल मीडिया पर विराट कोहली के डुप्लीकेट का वीडियो वायरल हो रहा है। विराट कोहली के हमशक्ल जब क्रिकेटर के फेवरेट रेस्ट्रों वन8 कम्यून में गए तो वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। उन्हें लगा कि उनके सामने सच में विराट कोहली हैं।

इस वीडियो को कंटेंट क्रिएटर सार्थक सचदेवा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली के हमशक्ल कार्तिक शर्मा रेस्तरां के अंदर जैसे ही जाते हैं, वहां मौजूद गार्ड कंफ्यूज हो जाते हैं। वे बिना किसी रिजर्वेशन के टेबल पर बैठने को कहते हैं। इसके अलावा वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां मौजूद कई लोग कई लोग कार्तिक को विराट कोहली ही समझ रहे हैं।

इतना ही नहीं, वहां मौजूद वेटर ने विराट कोहली समझकर स्पेशल मेन्यू ऑफर किया। इस वीडियो को शेयर करते हुए सार्थक ने लिखा है, “विराज तोहली।”

तीन मिलियन से अधिक बार देखा गया वीडियो

इस वायरल वीडियो को अब तक तीन मिलियन से अधिक बार देखा गया है। इस वीडियो पर लोगों के भर-भरके रिएक्शन आ रे हैं। जिस पर सोशल मीडिया यूजर ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, ”विराट कोहली मीशो से।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “भाई पासा पलट सकते हैं।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “क्या कोई अनुष्का को वीडियो में देख सकता है।” बता दें कि कार्तिक शर्मा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। विराट कोहली से शक्ल मिलने के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर पहचान मिली है। इनके इंस्टाग्राम पर सात लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। शर्मा ने हाल ही में नीली रंग के टीशर्ट में अपनी बांह के चारों ओर एक टैटू दिखाते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसे देखने के बाद लोग हैरत में पड़ गए थे। रोहित अपना यू ट्यूब चैनल भी चलाते हैं।

देखें वायरल वीडियो-