आईपीएल 2023 में हाल में ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया था। मैच के दौरान लोग अपने हाथों में तरह-तरह के के पोस्टर्स और प्लेकार्ड लेकर पहुंचते हैं। जिसमें वह अपने फेवरेट क्रिकेटर को लेकर कुछ लिखे होते हैं। ऐसे में एक बच्चे का प्लेकार्ड इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। दरअसल, एक बच्चे के हाथ में दिखे प्लेकार्ड में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की बेटी को लेकर कुछ लिखा गया था। जिस पर कई तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं। अब एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बच्चे के प्लेकार्ड पर लिखी थी यह बात
मैच के दौरान हाथ में प्लेकार्ड लिए खड़े बच्चे ने लिखा था, ‘हाय विराट अंकल! क्या मैं वामिका को डेट पर ले जा सकता हूं?’ इस फोटो के वायरल होते ही लोग भड़क गए। ज्यादातर सोशल मीडिया यूज़र्स ने बच्चे के माता-पिता पर कटाक्ष करने लगे। कुछ लोगों ने कहा कि यह किसी भी प्रकार से सही नहीं है तो वहीं कुछ यूज़र्स ने सवाल किया कि लाइमलाइट में आने के लिए क्यों इतना घटिया हरकत कर जाते हैं।
बच्चे के माता-पिता पर भड़कीं कंगना रनौत
एक्ट्रेस कंगना रनौत इसको लेकर बच्चे के माता-पिता पर भड़क गईं। उन्होंने ट्वीट किया,’मासूम बच्चों को ये बेहूदा बातें ना सीखायें, इससे आप मॉडर्न या कूल नहीं अश्लील और फूल लगते हो।’ जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले कंगना रनौत ने विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के महाकाल मंदिर में दर्शन करने जाने को लेकर उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि यह पावर कपल देश में लोगों के लिए एक उदारहण पेश कर रहे हैं।
सोशल मीडिया यूज़र्स ने उठाये सवाल
@RealBababanaras नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,’इससे कुछ लोगों को दो मिनट का अटेंशन मिल जाए, लेकिन यह बहुत गलत है। यह बिल्कुल भी मजाकिया नहीं है। गलत परवरिश।’ @Pooja_Tripathii नाम की एक यूजर लिखतीं हैं- अगर मैं वामिका की गार्जियन होती तो मैं काफी गुस्सा होती।
वहीं, एक अन्य ट्विटर यूजर ने कहा कि – मुझे इसमें जरा भी क्यूटनेस नहीं लगी। मुझे इस बच्चे के माता-पिता पर तरह आ रहा है। यह अच्छी परवरिश नहीं है। इस बच्चे को पता नहीं है कि उसके माता-पिता ने उसके हाथ में कैसा पोस्टर पकड़ा दिया है। @_somu17nov नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि ऐसे ही तो बच्चे अश्लीलता सीखते हैं।