Shadi Viral Video: देश में अभी शादी का सीजन चल रहा है। हर दिन सैकड़ों शादियां हो रही हैं। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी शादी के इवेंट्स से जुड़े कंटेंट से भरे पड़े हैं। इसी क्रम में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
दूल्हा-दुल्हन के परिवार ने रिक्रिएट किया सीन
वायरल वीडियो शादी के संगीत के दिन का है, जिसमें बॉलीवुड की फेमस मूवी ‘हम आपके हैं कौन’ के गाने ‘सामने समधन है’ को दूल्हा-दुल्हन के परिवार ने रिक्रिएट किया है। वीडियो में दूल्हा-दुल्हन के परिवार के लोग स्टेज पर आमने सामने बैठे दिख रहे हैं।
दोनों ही टीम के सदस्यों ने हार्मोनियन संभाल रखा है। मूवी में दिखाए गए सीन को ही वो रिक्रिएट करते हैं। संगित के फंक्शन में हुई इस मस्ती के वायरल वीडियो ने बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।
इंस्टाग्राम यूजर्स ने किया मजेदार कमेंट
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो को अब तक कई लाख लोग देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों ने मजेदार कमेंट किए हैं।
एक यूजर ने कमेंट करके लिखा, “हमारे यहां तो पिता जी शोर ही मचाते रहेंगे पूरे समय कि ये नहीं हुआ, अभी ये नहीं हुआ… कहां मर गया तू, लड़की वाली सगाई के लिए बैठे हुए हैं।” दूसरे ने लिखा, “हमारे यहां तो जब तक 4 या 5 रिश्तेदार नाराज़ नहीं होते, तब तक शादी नी होती…।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये देखकर मुझे रोना आ गया यार, ऐसे लोग जिसके घर में हैं वो बहुत लकी है।”
गौरतलब है कि बीते दिनों शादी से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वायरल वीडिय में शादी से पहले दूल्हा दुल्हन को सरप्राइज गिफ्ट देने पहुंचा था। वीडियो में दिख रहा था कि दुल्हन शादी के जोड़े में अपने दोस्तों से घिरी बैठी हुई है। इसी वक्त उसका पति जिसका नाम नोजिब है आता है। उसके हाथ में बिल्ली का एक बच्चा है। बिल्ली का बच्चा वो अपनी मंगेतर को देता है। तोहफे में पेट कैट पाकर दुल्हनिया खूब खुश होती है। बाद में उसकी आंखे भी भर आती हैं। पढ़ें पूरी खबर….