Viral Video: हमने अक्सर सोशल मीडिया पर स्कूल या कॉलेज के कई वीडियो वायरल होते देखे हैं, ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से आग की तरह फैल रहा है। यह वीडियो स्कूली छात्रों के डांस का है, जिसे देखने के बाद हर कोई दंग रह जा रहा है। असल में स्कूली छात्रों ने ‘तुज्य रूपच चन्दनम्’ गाने पर ऐसा डांस किया जो देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। लोगों का बच्चों का मनमोहक नृत्य काफी पसंद आ रहा है।
कॉलेज-स्कूल के कई वायरल वीडियो में कभी-कभी शिक्षक स्कूली छात्रों को कविता पढ़ाते नजर आते हैं और कभी-कभी कुछ छात्र शानदार डांस या अभिनय करते नजर आते हैं। अब भी जिला परिषद स्कूल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ छात्र स्कूल के वार्षिक समारोह के दौरान डांस करते नजर आ रहे हैं।
दरअसल जब हम स्कूल कहते हैं तो हममें से हर किसी के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान आ जाती है, स्कूल के दिन हमेशा याद रहते रहते हैं। स्कूल की पढ़ाई, मौज-मस्ती और झगड़े हर किसी की यादों में हमेशा रहते हैं। स्कूल में मीठी-मीठी मस्ती और दोस्त, टीचर्स द्वारा सिखाई गई कविताएं, कहानियां, वार्षिक समारोह में डांस हमेशा याद रहते हैं। फिलहाल एक स्कूल के स्टूडेंट्स का ऐसा ही खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको भी अपने स्कूल के दिन याद आ जाएंगे।
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक स्कूल के कुछ छात्र स्कूल के वार्षिक समारोह के दौरान स्टेज पर डांस कर रहे हैं। इस बार वे मराठी गाने ‘तुज्या रूपच चंदनम’ पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान आप भी उनके डांस और चेहरे के हाव-भाव की तारीफ करेंगे।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @marthi_epic_jokes अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक आठ लाख से ज्यादा व्यूज और 13 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही कई यूजर्स इस पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “आखिरकार जिला परिषद स्कूल बन गया, जमकर नाचो लड़कों।” एक अन्य ने लिखा, “सभी ने अच्छा नृत्य किया, सभी लड़कियां पास हो गईं।”