एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है। वीडियो में एक बच्चे को कोई महिला मैथ पढ़ा रही है और बच्चा रो-रो कर मैथ पढ़ रहा है। वायरल खबरों के मुताबिक महिला बच्चे की मां है। बच्चा रोते-रोते ही गिनती सीख रहा है। बच्चे के रोने की वजह दरअसल उसकी पिटाई थी। उसकी मां उसे मार-मारकर पढ़ा रही थी। मार से बच्चा इतना डर जाता है कि वीडियो में उसे “प्यार से पढ़ाओगी न…” कहते हुए सुना जा सकता है। पिटाई कर बच्चे को पढ़ाते हुए इस वीडियो की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। कई सेलेब्स ने भी इसकी कड़ी निंदा की है।

ऐसे ही क्रिकेटर्स ने भी इस वीडियो में पिट रहे बच्चे के माता-पिता की आलोचना की है। क्रिकेटर युवराज सिंह ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयरकर, इस घटना की आलोचना की है। उन्होंने वीडियो पोस्ट करने के साथ लिखा, “क्या ऐसे आप अपने बच्चे को पालेंगे? यह घिनौना और परेशान करने बर्ताव है। आपको अपने बच्चे को प्यार देना चाहिए ताकि उन्हें एक बेहतर इंसान बनाया जा सके। यह कुबूला नहीं जा सकता!” बता दें इस वीडियो में की गई मां की हरकत की काफी आलोचना हो रही है। क्रिकेटर विराट कोहली ने भी इस हरकत के खिलाफ आवाज उठाई है।

Is that how you going to bring up your child ? Absolutely disgraceful and disturbing behaviour by this parent you need to give your child love and compassion to get the best out of them ! Unacceptable

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial) on

विराट कोहली ने लिखा था, “बच्चे के दर्द और परेशानी को भुला दिया गया है और किसी एक के घमंड की वजह से उसकी सीखने की चाह ही नहीं बचेगी। बच्चे को धमकाकर पढ़ाया नहीं जा सकता और यह दुखद है।” इसके अलावा शिखर धवन ने भी इस वीडियो में की गई मां की हरकत पर ऐतराज जताया था। शिखर धवन ने लिखा था, “मेरा बच्चों के परिजनों से अनुरोध है कि अपने बच्चों के साथ संयम के साथ हर समय पेश आएं। हर बच्चा अपने तरीके से सीखता है। कृपया करके बच्चों को पीटने और उनका अपमान करने से बचें।”