Viral Video: बारिश में कपड़े सुखाने की दिक्कत हो जाती है, मशीन में कितने भी कपड़े सुखा लो मगर तसल्ली नहीं मिलती। कई बार बारिश लगातार होती है और इस कारण कपड़े सूख नहीं पाते है, जब तक कपड़ों में हवा और धूप न लगे तबतक उसमें में सीलन जैसी स्मेल भी आने लगती है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने देसी जुगाड़ से कपड़े सुखा रही है। यह ट्रिक अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
असल में महिला ने पंखे के नीचे नहीं बल्कि पंखें में ही हैंगर लगाकर कपड़े लटका दिए है और फैन चालू कर दिया है। फैन से हवा के साथ-साथ कपड़े भी सूख रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। लोगों ने वीडियो देखने के बाद कहा है कि देवी जी आप कहां थी, यह ट्रिक इंडिया से बाहर नहीं जानी चाहिए। आपको कैसी लगी यह वीडियो?