यूट्यूब या फिर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर आपको कई तरह के वायरल वीडियो मिलते हैं लेकिन हाल ही में आया एक वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है। हो सकता है आपमें से कई लोगों को मिलिट्री ऑपरेशन्स या ट्रेनिंग के वीडियो काफी कूल लगते हों और उन्हें शौक से देखना भी पसंद करते हों। ऐसा ही मिलिट्री ऑपरेशन का एक वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो में सुरक्षा बल के दो जवान सिर्फ एक बांस का इस्तेमाल करके एक इमारत की दूसरी मंजिला पर चढ़ गए। एक जवान बांस के सिरे की तरफ मौजूद होता है और दो जवान बांस के दूसरे छोर पर खड़े होते हैं।
इसके बाद पहला जवान इमारत पर चढ़ने के लिए पैर दिवार पर रखता है और दो जवान पीछे से बांस को धकेलते हैं। इसके बाद जवान एक-एक कदम बढ़ा कर इमारत की दूसरी मंजिल पर चढ़ जाता है। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसे फेसबुक पर 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका और इसे 2 मार्च को ही डाला गया था। फेसबुक पर यह वीडियो
सर्वाइवल गियर नाम के एक अकाउंट से डाला गया है और महज दो दिन के अंदर ही इसे 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले।
देखें वीडियो

