सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, कुछ वीडियो हंसाने वाले होते हैं तो कुछ हैरान करने वाले। अधिकतर वीडियो इसमें रील वाले भी होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक सास और दामाद के बीच बातचीत को दिखाया गया है। हालांकि जनसत्ता इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बच्चों ने मैडम को दिया ऐसा बर्थडे सरप्राइज, खुशी से खिल उठा शिक्षिका का चेहरा, Viral Video देख यूजर्स बोले – बहुत लकी हैं आप जो…
इंस्टाग्राम के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पलटते ही चौंक जाती है क्योंकि साधवेश में कोई और नहीं बल्कि उसका दामाद होता है। महिला कहती है, “ अरे दामाद जी आप!” इस पर साधु कहता है, “अरे सासु मां आप!” महिला पूछती है, “क्या हालत कर ली है आपने, मेरी बेटी कहा हैं?” इस पर शख्स जवाब देता है कि आपकी बेटी ने ही तो मुझे साधु बनाया है। आपकी बेटी की वजह से ही तो साधु बना हूं।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @tweencartoon82 ने शेयर किया है, अब तक इस वीडियो को एक करोड़ 62 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं। लोगों ने कमेंट में कहा है कि बेटी ने ही साधु बना दिया। कई ने कहा है कि कुंभ मेले में मिले दामाद जी। एक ने लिखा है कि सासू मां को अब तो दक्षिणा देनी ही पड़ेगी। Viral Video: विदेशी पर्यटक ने दिखाया ‘आईना’, झरने से उठाने लगा कचरा; स्थानीय लोग पोज़ देने में थे बिजी