Emotional Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो इंसान और जानवर के बीच के प्यार और समझदारी की एक अनोखी मिसाल पेश कर रहा है। वीडियो में एक युवक और गाय के बीच का बंधन देखकर हर किसी का दिल पिघल गया।

सभी इशारों को समझती दिखी गाय

दोनों के बीच का रिश्ता इतना इमोशनल और गहरा है कि बिना शब्दों के भी वे एक-दूसरे की भावनाओं को समझ लेते हैं। वीडियो जिसे एक्स पर पोस्ट किया गया है में देखा जा सकता है कि युवक खुले मैदान में खड़ी गया के पास आता है और बड़े प्यार से उसे अपने पास बुलाता है। पास आने पर वो उसका सिर सहला देता है।

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि युवक फिर उसे गोद में सिर रखने का इशारा करता है और जमीन पर बैठ जाता है। गाय उन इशारों को बड़े ही शांत भाव से समझती है और जमीन पर बैठकर अपने सिर को युवक की गोद में रख देती है। ऐसे में युवक बड़े स्नेह से उसके सिर पर हाथ फेरने लगता है।

तुम यहीं पर लेटे रहना… स्कूल जा रही बच्ची ने घर के बाहर बैठे बैल को इस तरह किया बाय, Viral Video देख यूजर्स बोले – कितनी मासूम है

यह दृश्य इतना प्यारा है कि देखने वाला हर कोई मुस्कुराए बिना नहीं रह पाता। यूजर्स का कहना है कि यह रिश्ता किसी शब्द की मोहताज नहीं, यह सिर्फ सच्ची भावनाओं और अपनापन का प्रतीक है। एक यूजर ने लिखा — “इसी को कहते हैं भगवान और उसकी सृष्टि के बीच का असली संबंध।”

वहीं, एक अन्य ने कहा — “गाय सिर्फ जानवर नहीं, भावनाओं को समझने वाली आत्मा है। तभी उन्हें माता का दर्जा दिया जाता है।” बहरहाल, यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है और लाखों लोगों ने इसे पसंद किया है। कई लोगों ने इसे “आज का सबसे सुकून देने वाला वीडियो” बताया। खास बात यह है कि वीडियो में न कोई दिखावा है, न कोई आडंबर — बस सच्चा लगाव और शांति का संदेश है।

गड्ढे में दबाकर… लहंगे के बदले दिला दिया शरारा तो चिढ़ गई बच्ची, गुस्से में जो कुछ वो सुनकर आ जाएगी हंसी, Viral Video

इस वीडियो ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि इंसान और पशु के बीच का रिश्ता प्रेम और करुणा पर टिका होता है। अगर इंसान उन्हें प्यार से अपनाए, तो वे भी उस प्यार का एहसास पूरी ईमानदारी से लौटाते हैं।