स्विमिंग पूल में नहाते वक्त लोग खूब मस्ती करते हैं, लेकिन सावधानी तो हर जगह जरूरी होती है। अगर थोड़ी सी भी लापरवाही हुई तो जान पर बन आती है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्विमिंग पूल में नहाते वक्त मस्ती करना एक व्यक्ति जी जान पर बन आई। एक व्यक्ति के कंधे पर खड़े होकर एक युवक छलांग लगाने की कोशिश कर रहा था लेकिन यहीं पर चूक हो गई।
वायरल हो रहा है वीडियो
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो युवक स्विमिंग पूल में मस्ती कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक, दूसरे युवक के कंधे पर चढ़कर छलांग लगाने की कोशिश करता है। युवक कंधे पर चढ़ जाता है, छलांग भी लगाता है लेकिन वह दूसरे व्यक्ति के सिर पर ही गिरता है जिससे दूसरे युवक का सिर बुरी तरह मुड़ गया। दोनों युवकों के रिएक्शन से यहअंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों को बहुत चोट लगी है।
सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा कि जीवन भर के लिए फैक्चर मिला या मौत हो गई? एक यूजर ने लिखा कि पता चला है कि वह ठीक है। मानव शरीर निश्चित रूप से अद्भुत है। @geoff_wageni यूजर ने लिखा कि दोनों युवक को इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं था। @TweetyMontgome1 यूजर ने लिखा कि ये क्या बेवकूफी है? मैं तो इस तरह का खेल तो कभी नहीं खेलूंगी। @britbrat_138 यूजर ने लिखा कि जब भी मैं इस वीडियो को देखता हूं मैं सिहर उठता हूं।
एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये कोई छोटी चोट नहीं बल्कि इससे उसकी मौत भी हो सकती थी। @appleplacer यूजर ने लिखा कि मुझे यह जानने में ज्यादा दिलचस्पी है कि आखिर इसके बाद लड़के का हुआ क्या? एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये बेहद डरावना है, किसी के साथ भी ऐसा ना हो। हमेशा हमें सावधानी बरतनी चाहिए। कई यूजर्स ने कहा कि ये तो मुर्खता है, कोई क्यों अपनी जान जोखिम में डाल रहा है।
बता दें कि वीडियो को @cctvidiots ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक १.6 मिलियन लोगों ने देखा है और 23 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। इस वीडियो को देखने के बाद हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। ज्यादातर लोगों ने सावधानी बरतने की सलाह दी है।