सचिन मीणा और सीमा हैदर पर टिप्पणी कर चर्चा में आईं मिथलेश भाटी का अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सीएम योगी आदित्यनाथ के अधिकारियों पर टिप्पणी करती दिखाई दे रही हैं। किसानों के बीच खड़ी होकर मिथलेश भाटी ने यमुना प्राधिकरण को लप्पू सा और अधिकारियों को झींगुर कह दिया है।
किसानों की बैठक में शामिल हुई थीं मिथिलेश भाटी
ग्रेटर नॉएडा में बने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में 22 सितंबर से 24 सितंबर तक इंडियन मोटोजीपी बाइक रेस होनी वाली है। इसे रोकने के लिए किसान प्रदर्शन पर बैठे हैं। अट्टा गुजरात गांव में मोटोजीपी बाइक रेस के खिलाफ किसानों की पंचायत हो रही थी। इसी पंचायत में शामिल होने मिथिलेश भाटी पहुंची थी।
क्या बोलीं मिथलेश भाटी?
वायरल वीडियो में मिथलेश भाटी किसानों के बीच कह रही हैं, “इस रेस को हमें रोकना है। लप्पूसा तो प्राधिकरण है और झींगुर से इसके अधिकारी हैं। ये तिनका सा काम करें हैं और वह किसानों तक आते-आते हवा में ही उड़ जावे हैं।” मिथलेश भाटी की बात पर वहां मौजूद अधिकारी तालियां बजाते और तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘मीडिया ने तो इन्हें नेता बना दिया है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘दूसरों को नीचा दिखाकर कैसे इंसान ऊपर बढ़ता है, मिथिलेश भाटी इसके लिए ताजा उदाहरण हैं।’ एक ने लिखा, ‘दुःख की बात है कि अब किसानों के लिए आवाज उठाने वाला कोई नहीं मिल रहा है, मिथिलेश भाटी उनके समर्थन पहुंची हैं और अधिकारियों को ही झींगुर कह रही हैं।’ इस तरह के कमेंट्स मिथिलेश के नई वीडियो पर आ रहे हैं।
बता दें कि किसानों का कहना है कि जिस बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर बाइक रेस होने वाली है। उस जमीन को किसानों से लिया गया था, अभी तक 64.7% अतिरिक्त मुआवजा नहीं दिया गया है। ऐसे में किसान अपनी मांग को लेकर अब रेस को रोकने की बात कह रहे हैं। इसी किसान पंचायत में शामिल होने के लिए मिथिलेश भाटी भी पहुंची थीं।