बिल्ली की चालाकी के कई किस्से आपने सुने होंगे। बिल्ली कितने ध्यान से शिकार करती है ये भी आपने देखा होगा लेकिन अगर बिल्ली पर सांप बेहद नजदीक से हमला करने वाला हो तो बिल्ली अपना बचाव कैसे करेगी? सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। बिल्ली के रिएक्शन को देखकर हर कोई हैरानी जता रहा है, कुछ लोग तो कह रहे हैं कि ये बिल्ली तो बड़ी तेज निकली।

बिल्ली और सांप की लड़ाई का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया खूब देखे जा रहे इस वीडियो में जंगल में तीन बिल्लियां घूमती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान उनके पास एक सांप पहुंचता है। सांप को देखते ही बिल्ली चौकन्ना हो जाती है। सांप बिल्ली के एक दम करीब पहुंच जाता है करीब उसके मुंह तक। थोड़ी देर रुकने के बाद सांप बिल्ली पर हमला करने की कोशिश करता है लेकिन बिल्ली तो इतनी तेज निकली कि सांप को थप्पड़ पड़ गया।

सांप को पड़े थप्पड़

जैसे ही सांप बिल्ली पर हमला करने की कोशिश करता है तो बिल्ली फुर्ती के साथ पीछे हटती है और आगे के पैरों से सांप को थप्पड़ जड़ देती है। सांप चोट लगने से हट जाता है लेकिन फिर बिल्ली की तरफ बढ़ता है तो बिल्ली फिर एक बार फिर सांप को जोरदार थप्पड़ मारती है। सांप झेंप उठता है और वहां से चला जाता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब देखा जा रहा है।

वीडियो को @Figensport यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक करीब 357.6K लोगों ने देखा है और बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। स्मिता प्रकाश ने ट्वीट कर लिखा है कि जहरीले सांप को थप्पड़ तो पड़ेगा ही। एक यूजर ने कहा कि निश्चित रूप से सबसे बढ़िया बिल्ली का मैंने ये वाला देखा। एक अन्य यूजर ने लिखा कि बिल्लियों से पंगा मत लेना, महंगा पड़ेगा। एक यूजर ने कहा कि ये बिल्ली तो सांप से भी तेज निकली।

@Shellzonit यूजर ने लिखा कि बिल्लियां सांपों को भगाने में माहिर होती हैं। पिछली गर्मियों में हमारे घर में तीन सांप थे, हमने एक को जाने दिया, और बिल्लियों ने अन्य दो को मार डाला था। एक यूजर ने लिखा ज्यादा तेज मत बनो, सबसे तेज ये बिल्ली है। एक यूजर ने लिखा कि मुझे इसीलिए बिल्लियाँ पसंद हैं, वो साफ़ रहती हैं, अपने निशाने पर फोकस रखती हैं और फूर्त रहती हैं।