बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का ग्रेटर नोएडा में दरबार लगा हुआ है। उनकी कथा में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। हालांकि नोएडा में आयोजित इस कथा से जुड़े विवाद रोजाना सामने आ रहे हैं। अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक लड़की को बैरिकेड के दूसरी तरफ उठाकर फेंका जा रहा है। यह वीडियो देखने के बाद लोग नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की कथा में महिला को उठाकर फेंका
वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच पर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री बैठे हुए हैं, तभी एक लड़की बैरिकेड को पार कर गई। यह देखते ही एक शख्स लड़की के पास पहुंचा और उसे उठाकर बैरिकेड के दूसरी तरफ फेंक दिया। इस दौरान वहां पुलिसकर्मी भी मौजूद दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखने के बाद लोग नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर भड़के लोग
संजय त्रिपाठी ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘एक किशोरी को बैरिकेडिंग से ऐसे फेंका जा रहा है जैसे कूड़े की पोटली हो। धन्य हैं आचार्य धीरेंद्र शास्त्री, जिनकी नाक के नीचे उनके गुंडे ऐसा कुकृत्य कर रहे हैं। क्या गलती की होगी इस किशोरी ने, जो ऐसी सजा? अब कहां गए ठेकेदार? है कोई जवाब? शर्म करो।’ नीरज पाण्डेय ने लिखा, ‘एक महिला के साथ अभद्रता को गई। उसे एक पुरुष सहयोगी उठाकर बैरिकेट के दूसरी तरफ फेंक दिया। बाबा आप कथा कर रहे हो या भक्तों के साथ गुंडई करने का बीड़ा उठा लिया।’
@hemendra_tri ने लिखा, ‘बाबा बागेश्वर धाम सरकार की कथा हो रही है और धीरेंद्र शास्त्री जी के सुरक्षाकर्मी एक महिला भक्त को उठाकर फेंक रहे हैं। ये कौन सी भक्ति है और ये कौन सा आध्यात्मिक पागलपन है?’ अभिषेक उपाध्याय ने लिखा, ‘ये “बाउंसर” अध्यात्म है। क्या पता इस नये अध्यात्म की खोज के लिए किसी रोज बागेश्वर बाबा नोबेल की श्रेणी में नामित कर दिये जायें। वे संभवतः किसी रोज इस “बाउंसर” अध्यात्म के वास्कोडिगामा के नाम से जाने जाएंगे।’
वहीं वायरल वीडियो पर नोएडा पुलिस का कहना है कि शख्स की पहचान की जा रही है, थाना सूरजपुर में एक अभियोग पंजीकृत किया गया है। इतना ही नहीं, नोएडा पुलिस ने वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मियों पर भी लापरवाही बरतने के आरोप में कार्रवाई करने की बात कही है।