नारियल पानी को शुद्ध माना जाता है, लोगों को यह तसल्ली रहती थी कि चलो कम से कम इसके अंदर कोई मिलावट नहीं कर सकती है। हालांकि सोशल मीडिया जो वाडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर किसी को भी झटका लग सकता है।

असल में वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि नारियल में इंजेक्शन लगाकर उसे बड़ा और भारी बनाया जा रहा है। इस वीडियो ने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है। एक यूजर ने नाराजगी जताते हुए लिखा, “कुछ तो खाने-पीने लायक छोड़ दो!” हालांकि जनसत्ता इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

बाप रे! पानी में चट्टान पर बैठी दिखी जलपरी, शिकारियों ने ये क्या किया; Viral Video देख आप भी चौंक जाएंगे

बता दें कि इस तरह से वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिसमें सब्जियों में कभी केमिकल मिलाते हुए देखा जाता है तो भी फलों में इंजेक्शन। जो हमारे शरीर औऱ सेहत के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का रिएक्शन है कि क्या जान ही लेकर मानोगे, कुछ तो खाने लायक छोड़ दो।

बेटी को डराने के लिए पिता ने उसे कुएं में लटकाया, अचानक हाथ से छूट गई, सामने हो गई मौत; वह चिल्लाता रहा लक्ष्मी ओ मेरी लक्ष्मी…

एक नारियल पानी पर ही भरोसा था कि कम से कम इसके पानी में कोई मिलावट नहीं हो सकती मगर अब तो इसमें भी इंजेक्शन लगाया जा रहा है। इस हिसाब से तो खाने-पीने की चीजों पर से भरोसा ही उठता जाएगा। इन वीडियो को देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है, लोगों का कहना है कि इस वीडियो ने हमारे पैरों तले जमीन खिसका दी है।

लोगों का कहना है कि बाजार से फल-सब्जी खरीदते समय खास ध्यान रखने की जरूरत है, वरना हम फल के बदले जहर खा रहे होते हैं। आप भी देखे ये वायरल वीडियो-