डॉगी की वफादारी की ऐसी कई कहानियां हैं जिसके बारे में जानकर हम हैरान हो जात हैं। कुत्ता अपने मालिक के प्रति कितना वफादार होता है इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पालतू कुत्ते को चलती एंबुलेंस के पीछे भागते हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो के अनुसार, एंबुलेंस में कुत्ते के मालिक थे। उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था। 27 सेकेंड के इस वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, ‘एक कुत्ता अपने मालिक को ले जा रही एंबुलेंस के पीछे भाग रहा था। जब ईएमएस को इसका एहसास हुआ, तो उसे अंदर जाने दिया गया। इस वीडियो को एक्स पर @TaraBull808 नामक यूजर ने शेयर किया है।

यह वीडियो पिछले महीने वायरल हो रहा था, अभी एक बार फिर ये सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो पर 15.3 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। लोग इस वीडियो को देखकर भावुक हो रहे हैं। एंबुलेंस के कर्मचारियों ने पहले ध्यान नहीं दिया। बाद में जब जब इमरजेंसी मेडिकल सर्विस (EMS) ने इसे देखा कि यह कुत्ता काफी देर से एंबुलेंस के पीछे भाग रहा है, वे समझ गए और गाड़ी रोककर उसे अंदर बुला लिया। कुत्ता फौरन अपने मालिक के पास चला गया। अनबोल जानवर को अपने मालिक से कितना प्रेम है यह वीडियो इस बात का सबूत है। जानवर बोल नहीं पाते मगर वे अपनी भावनाओं का एहसास करा देते हैं।

कहा जाता है कि कुत्ते जैसा वफादार और कोई जानवर नहीं होता है। अनमोल जानवर अपने मालिक के लिए अपनी जान भी दे देते हैं। इस वीडियो को देखकर लगता है कि इस कुत्ते और मालिक के बीच कितना प्यार है। इस वीडियो को देखकर लोग भावुक हो गए हैं।

असल में एंबुलेंस में बीमार मालिक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था। इस वीडियो पर कई यूजर्स ने रिएक्शन दिया है। एक ने लिखा है, “इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया लेकिन यह कहना भी गलत नहीं होगा कि इंसान ये डिजर्व नहीं करते। ये बेजुबान हमारे लिए क्या कुछ नहीं करते और हम…”। एक अन्य ने लिखा कि इस दुनिया में कुत्ते जैसा वफादार कोई नहीं। तीसरे ने कहा कि ये इंसान के सबसे अच्छे दोस्त हैं, जो कभी धोखा नहीं देते। इस वायरल वीडियो पर आपकी क्या राय है?