Viral Video: घनी बावरी हो गई… इस गाने पर एक छोटी बच्ची ने इतना शानदार डांस किया है कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बच्ची का डांस देखने के बाद यूजर्स उसकी तारीफ कर रहे हैं। बच्ची का डांस देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। आप खुद भी तारीफ करने पर मजबूर हो जाएंगे।
बच्ची के डांस के कायल हुए लोग
y
y
असल में कई बच्चे बचपन से ही कला में माहिर होते हैं, कोई अच्छा गाना गाता है तो कोई अच्छा डांस करता है। वे खुद को निखारने के लिए बहुत मेहनत भी करते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर हम ऐसे कई वीडियो देखते रहते हैं। कई वीडियो में कोई बच्चा खूबसूरत डांस करता है तो कोई सुरीली आवाज में गाना गाता है तो कई कोई पेटिंग करता नजर आता है। कुछ तो शानदार एक्टिंग करते भी नजर आते हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह खूबसूरत डांस करती नजर आ रही है।
इस वायरल वीडियो में आप एक छोटी बच्ची को बॉलीवुड गाने ‘घनी बावरी’ पर डांस करते हुए देख सकते हैं। इस समय छोटी बच्चे के डांस स्टेप्स और चेहरे का एक्सप्रेशन देखने लायक है। बच्ची का डांस देखने के लिए आसपास कई लोग खड़े हैं और उसे चीयर करते नजर आ रहे हैं। कुछ लोग तो कुर्सी पर खड़े हो गए हैं, इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @barkat.arora नामक अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक दस लाख से अधिक लोगों ने देखा है वहीं साठ हजार से ज्यादा ने लाइक किया है, साथ ही कई यूजर्स इस पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं।
‘एकदम कड़क है यार डांस’
एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘एकदम कड़क है यार डांस’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया डांस, बहुत अच्छा’। वहीं तीसरे ने लिखा, ‘आप एक्सप्रेशन की रानी हैं।’ इसके अलावा कई यूजर्स छोटी बच्ची की सराहना की है, लोग बच्ची के डांस की तारीफ कर रहे हैं, नीचे आप भी वीडियो देख सकते हैं।