बेंगलुरु के पास बन्नेरगट्टा राष्ट्रीय उद्यान में टूरिस्ट बस पर अचानक तेंदुआ चढ़ गया। बस के विंडो का शीशा खुला हुआ था। तेंदुए को देखकर सफारी का मजा ले रहें यात्रियों सांस अटक गई। देखते ही देखते सफारी का रोमांच तब डर में बदल गया जब एक तेंदुआ उनकी बस की खिड़की पर अचानक चढ़ गया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में तेंदुआ न सिर्फ खिड़की पर चढ़ने की कोशिश करते हुए दिखायी दे रहा है बल्कि उसे खिड़की से भयभीत पर्यटकों की ओर झांकते हुए भी देखा जा रहा है। बाद में तेंदुए ने बस के ऊपर चढ़ने की कोशिश की। हालांकि, बस ड्राइवर ने धीरे-धीरे बस आगे बढ़ानी शुरू की और बाद में तेंदुआ जंगल की ओर लौट गया।

Also Read

अधिकारियों के अनुसार, एक सफारी के दौरान रविवार को यह घटना उस वक्त हुई जब चालक ने वन्यजीवों को करीब से दिखाने के लिए बस आगे बढ़ाई। तभी अचानक एक तेंदुआ बस की खिड़की पर चढ़ गया। पर्यटकों ने इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पर्यटक सन्न रह गए और डर गए लेकिन जल्द ही वे इसका आनंद उठाने लगे।

तेंदुए के अचानक आने से थोड़ी देर के लिए भय की स्थिति बन गई लेकिन पर्यटक जल्द ही संभल गए और इस इसे एंजॉय करने लगे, चूंकि सभी सफारी वाहनों में जालीदार खिड़कियां होती हैं तो वे (पर्यटक) सभी सुरक्षित थे। कोई अनहोनी नहीं हुयी।’’