आप अगर 5 स्टार होटल में अपनी मेहनत की कमाई का पैसा देने के बाद सोचते हैं कि आपको सब कुछ बहुत अच्छा मिल रहा है तो आप गलत हो सकते हैं। दरअसल, जब हम किसी 5 सितारा होटल में जाते हैं, तो हम सर्विस, क्वालिटी और सबसे महत्वपूर्ण, स्वच्छता मानकों की सर्वोत्तम चीजों की अपेक्षा करते हैं, लेकिन चीन में कुछ लक्जरी होटल में स्वच्छता मानकों को बनाए रखना उनके कर्मचारियों की प्राथमिकता सूची पर आखिरी बात है। एक 5 स्टार होटल की सफाई से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है।
एक ब्लॉगर ने हाल ही में शांगरी ला, रिट्ज़ कार्लटन, वाल्डोर्फ एस्टोरिया और ले रॉयल मेरिडियन जैसे कई होटलों का एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में दिखाया गया है कि हाउसकीपिंग स्टाफ तौलिया से हाथ धोने वाले बेसिन, टंकी और स्लेप आदि को साफ कर रहा है। इसके बाद वह उसी तौलिए से पानी पीने के गिलास को भी साफ करने लगता है। विभिन्न लक्जरी संपत्तियों पर ऐसी कई चीजें हो रही हैं जिन्हें बिना गुप चुप तरीके के पकड़ पाना मुश्किल है।
ब्लॉगर ने इस वीडियो को चीन में प्रसिद्ध सोशल मीडिया साइट Weibo पर पोस्ट किया है। ये चीन की बड़ी सोशल मीडिया साइट है। चीन में यह फेसबुक और ट्विटर की तरह है। आपको बता दें कि चीन में फेसबुक और ट्विटर काम नहीं करते हैं। चीन में गूगल भी बैन है। वीडियो सामने आने के बाद चीन के पर्यटन विनियमन प्राधिकरणों ने होटलों की इन सभी मानकों की जांच शुरू कर दी है। ये जांच पांच अलग-अलग प्रांतों में में की जा रही है। कई होटलों ने इस वीडियो की पुष्टि करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी है। इस वीडियो के सामने आने बाद सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि जब पांच सितारा होटलों की ये स्थिति है तो बाकी जगहों पर स्थिति कैसी होगी आप सोच नहीं सकते हो।
