Viral Video: रील बनाने के चस्के में लोग अपनी जिंदगी भी दांव पर लगा रहे हैं, इस तरह के कई वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें खुल जाएंगी।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की रील बनाने के लिए उफनाती नदी के बैरिकेड्स पर चढ़ जाती है। नदी के किनारे एक लड़का खड़ा है, उसने दुपट्टे के सहारे लड़की को पकड़ रखा है। लड़की ने दूसरे तरफ से अपने हाथ से दुपट्टा पकड़ा है तभी लड़के का बैलेंस बिगड़ जाता है, देखते ही देखते हाथ से दुपट्टा छूट जाता है और फिर लड़की कुछ ही पलों में नदीं के अंदर गिर जाती है। वह देखते ही देखते लहरों के साथ बहने लगती है। नदी किनारे खड़ा लड़का और आस-पास के लोग देखते रह जाते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद आपकी भी धड़कनें बढ़ सकती हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। सुबह से लेकर रात तक काफी सारे लोग सोशल मीडिया पर रील्स देखते रहते हैं। कभी कोई नए गानों पर रील बनाता है तो कभी नए डायलॉग्स पर। कई बार रील के चक्कर में लोग अपनी जान भी जोखिम में डाल देते हैं, लाइक और कमेंट्स के लिए कुछ लोग तो स्टंट करने से भी बाज नहीं आते हैं।
फिलहाल इस वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि रील बनाने के चक्कर में एक लड़की नदी में गिर जाती है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नदी के किनारे बैरिकेड्स लगाए गए हैं। इस बैरिकेड पर एक युवती खड़ी नजर आ रही है। वह बैरिकेड पर खड़ी होकर रील बनाने की कोशिश कर रही थी।
लड़की ने बैरिकेड पर अपना बैलेंस बनाए रखने के लिए अपने दुपट्टे को एक तरफ से पकड़ रखा था और दूसरी तरफ नदी के किनारे खड़े एक युवक ने उसे पकड़ रखा था लेकिन लड़का अपना संतुलन खो देता है और युवती के हाथ से दुपट्टा छूट जाता है और वह नदी में गिर जाती है।
लड़की को नदी में गिरते देख युवक सहित वहां आस-पास खड़े लोग हैरान रह जाते हैं, और यहीं पर वीडियो खत्म हो जाता है। इस वीडियो को देखकर किसी का भी दिल बैठ जाएगा। इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट sahil__riski_308 नामक यूजर ने से शेयर किया है, वीडियो पर कई यूजर्स ने अपने रिएक्शन दिए हैं। एक ने लिखा है, ‘मर जाओगे लेकिन वीडियो बनाना बंद नहीं करोगे।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘क्या आप रील के लिए अपनी जान गंवा देंगे?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, “लोग कुछ भी करते हैं, यहां तक कि रील बनाने के लिए हरिद्वार जैसी जगहों को भी नहीं छोड़ते।” इस वीडियो पर आपकी क्या राय है?