Inspirational Viral Video 2025: कहते हैं कि कला किसी सुख-सुविधा या संसाधनों की मोहताज नहीं होती। जिसके पास हुनर होता है, वह अपनी राह खुद बना लेता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी आंखें नम भी होंगी और आप इस बुजुर्ग कलाकार के जज्बे को सलाम भी करेंगे।

वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स सड़क किनारे बैठकर एक साधारण से वाद्य यंत्र (Musical Instrument) पर बॉलीवुड के हिट गानों की ऐसी मधुर धुन बजा रहे हैं कि वहां से गुजरने वाला हर शख्स ठिठक कर रुकने को मजबूर हो गया।

एक्स पर शेयर किए गए वीडियो जो अब वायरल हो रहा है में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग कलाकार, जिनके पास न तो कोई बड़ा मंच है और न ही चमक-धमक वाले कपड़े, वह सड़क की धूल के बीच अपनी कला की साधना में लीन हैं। उनके हाथों में एक पारंपरिक वाद्य यंत्र रावणहत्था है, जिसे अक्सर लकड़ी, बांस और नारियल के खोल से हाथ से बनाया जाता है।

सुविधाएं नहीं, इरादे बड़े हैं! पेट्रोल पंप की लाइट में पढ़ता दिखा मासूम, मां के संघर्ष के साथ बेटे की लगन का Video Viral

इंस्ट्रूमेंट देखने से काफी पुराना लगता है, लेकिन जब उनके हाथ उस पर चलते हैं, तो निकलने वाली धुन किसी प्रोफेशनल म्यूजिशियन से कम नहीं लगती। यह वीडियो इस बात का प्रमाण है कि ‘टैलेंट संसाधनों का मोहताज नहीं होता।’

जैसे ही यह वीडियो एक्स (X) पर साझा किया गया, यह जंगल की आग की तरह फैल गया। यूजर्स इस बुजुर्ग की सादगी और उनके हुनर के कायल हो गए हैं। एक यूजर ने भावुक होते हुए लिखा, “कला को मंच की नहीं, हुनर की जरूरत होती है। सड़क किनारे बैठा ये संगीतकार बता देता है कि असली टैलेंट हालात का मोहताज नहीं होता। दिल से निकली धुन हर जगह अपनी पहचान बना लेती है।”

सही जुगाड़ है… मार्केट में घूम-घूम कर कॉफी बेचते शख्स का Video Viral, यूजर्स बोले – यह तो चलता-फिरता कैफे है

वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “ऐसे प्रतिभावान इंसान को सही प्लेटफार्म नहीं मिलता है तो वो गुमनाम होकर अपनी कला के साथ अस्त हो जाता है। इन्हें कोई सही प्लेटफॉर्म दिलवाने में मदद करे।”

गौरतलब है कि आज के दौर में जहां लोग छोटी-छोटी कमियों का बहाना बनाकर हार मान लेते हैं, वहां यह बुजुर्ग कलाकार हमें सिखाते हैं कि खुशी और संतोष परिस्थितियों में नहीं, बल्कि हमारे भीतर की कला में होता है। सड़क का वह कोना ही उनका मंच है और राहगीरों की तालियां ही उनका सबसे बड़ा पुरस्कार।