कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सबके सामने एक बुजुर्ग कार्यकर्ता को डांटा। झल्लाते हुए बोले, “निकल यहां से। नहीं तो यहीं डुबो दूंगा।” घटना के दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। लोगों ने बुजुर्ग का अपमान करने पर उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। हालांकि, क्लिप वायरल होने के बाद उन्होंने इस मसले पर सफाई दी है। उन्होंने इसके साथ ही बताया कि आखिर क्यों उन्होंने पार्टी के उस बुजुर्ग कार्यकर्ता को बुरी तरह से झाड़ा था।

हुआ यूं कि कांग्रेसी नेता ने मंगलवार (पांच जून) को एक ट्वीट किया। जवाहर लाल नेहरू विवि के एक छात्र से हवाले से लिखा, “मैंने दिन में क्या सीखा? संपर्क, संबंध और संसाधन से चलती है राजनीति। विचारधारा बाद में आती है। सम्मान सबको दो। ये ऐसी चीज है, जो देने से घटती नहीं।”

दिग्विजय के इसी ट्वीट पर एक यूजर ने उनसे जुड़ा वीडियो रीट्वीट किया, जिसमें वह उस बुजुर्ग कार्यकर्ता को फटकार लगा रहे थे। घटना के दौरान उनके साथ कई और लोग भी थे। आलम यह था कि डांट सुनने के बाद वह बुजुर्ग उनके सामने कान पकड़ने लगा था और बाद में उसने दिग्गी के पैर भी छुए थे। कांग्रेसी नेता इस दौरान उससे बोले थे, “चल निकल यहां से। (अंगुली से इशारा करते हुए।) अबकी बार अगर तूने बोला, तो मैं तुझे यहीं डुबा कर जाऊंगा।”

वीडियो पोस्ट करने वाले ने इस क्लिप के साथ कैप्शन दिया- सम्मान। दिग्विजय सिंह स्टाइल में। लोगों ने जब उनकी इस तरह आलोचना की, तो उस पर कांग्रेसी नेता ने फिर ट्वीट किया। बोले, “मेरे समर्थक और मेरे कार्यकर्ता को मेरे द्वारा प्रेम से डांटने को दो कारण थे। राम राजा के मंदिर में मेरा नारा लगाना अपमान था। दूसरा- हमारा समन्वय समिति की यात्रा का निर्णय था कि किसी भी स्थानीय नेता का नारा नहीं लगेगा।”