परिवारिक विवाद का एक हैरान करने वाला मामला राजस्थान से सामने आया है। राजस्थान के जयपुर की एक कोर्ट में हर्जाने के रूप में 55 हजार रूपये पेश किये गये। हैरानी की बात यह है कि 55 हजार रूपये के सिक्के 7 बोरियों में भरे हुए थे, जिसे देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया कि आखिर ये क्या माजरा है?
दरअसल एक व्यक्ति का पत्नी के साथ विवाद चल रह था, कोर्ट ने पति को आदेश दिया था कि वह पांच हजार रूपये पत्नी को गुजारा भत्ता दे। जब पति ने ऐसा नहीं किया तो पत्नी ने कोर्ट में इसकी जानकारी दी। इसके बाद कोर्ट ने पति के खिलाफ वारंट जारी कर दिया। आरोपी पति दशरथ को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इसके बाद पति की तरफ से कोर्ट में 55 हजार रूपये कोर्ट में पेश किये गये और ये सभी पैसे सिक्के में थे। करीब 7 बोरे में भरकर ये सिक्के कोर्ट में लाए गये। इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया तो वहीं पत्नी भड़क गई। पत्नी ने कहा कि मुझे परेशान करने के मकसद से पति ने इतने सिक्के में पैसे दिए हैं जबकि पति के वकील ने दलील देते हुए कहा कि यह भारत की मुद्रा है, इसे स्वीकार किया जाए।
7 बोरे में सिक्कों को देख कोर्ट ने कहा कि इस राशि को गिनने में तो 10 दिन लग जाएंगे। कोर्ट ने पति को आदेश दिया है कि सभी सिक्कों को 1-1 हजार रुपये की थैलियां बनाकर गिनती करवाए। सिक्कों की बाकायदा गिनती के लिए 26 जून की तारीख तय की गई है। अब इस मामले की हर तरफ-तरफ चर्चा हो रही है और लोग इस पर हैरानी जता रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा कि बाजार में दुकानदार एक रूपये की सिक्के दे रहे हैं और यहां तो सिक्कों को जमा किया गया है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि कोई जरूरत से ज़्यादा शातिर वकील ही रहा होगा जिसने पति को ये सलाह दी होगी। एक अन्य यूजर ने लिखा, “पति भी कह रहा होगा कि ठुकरा के मेरा प्यार, मेरा इंतकाम देखेगी।” एक यूजर ने लिखा कि गजब बदला लिया है पति ने, सही है।