प्यार को पाने के लिए एक शख्स ने जी जान लगा दिया, वह बिजनेस मैन बनना चाहता था मगर उसके सामने पिता ने यह शर्त रखी गई कि अगर उसे अपने प्यार चाहिए तो उसे पहले डॉक्टर बनना होगा। वह किसी भी कीमत पर अपनी प्रेमिका को खोना नहीं चाहता था, उसने कड़ी मेहनत की और 6 साल के बाद एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की इसके बाद पीजी किया और फिर डॉक्टर बन गया।
वह शर्त जीत गया औऱ फिर उसकी शादी भी उसकी प्रेमिका से हो गई। यह कहानी मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना के रहने वाले डॉ. सुमंत गुप्ता की है। हालांकि किस्मत को कुछ औऱ मंजूर था और प्रेमिका से पत्नी बनी उसका प्यार की बच्चे की डिलिवरी के समय मौत हो गई।
नेटवर्क 18 के अनुसार, डॉ.सुमंत गुप्ता का प्यार हमेशा के लिए उनसे बिछड़ गया, वे टूट गए हालांकि किस्मत का खेल शायद इसे ही कहते हैं, उनके घरवालों ने मिलकर उसकी शादी उसकी पत्नी की बड़ी बहन से करवा दी। अब वह अपनी जिंदगी उसी के साथ बिता रहे हैं। हालांकि सभी को पता है कि दूर होने के बाद भी प्यार कभी खत्म नहीं होता।
उनका कहना है कि मैं डॉक्टर अपने प्यार को पाने के लिए बना मगर जब मेरी पत्नी के साथ डिलिवरी के समय घटना घटी तभी मैंने सोच लिया कि मेरी जिंदगी की मकसद लोगों की सेवा करना और उनकी जान बचाना है। प्यार की याद में अब सुमंत हजारों जरूरतमंद लोगों की मुफ्त इलाज करते हैं, वे समाज के लिए मिसाल बन चुके हैं।
उनका प्यार उनके लिए प्रेरणा का काम करता है, जिसे पाने के लिए उन्होंने मेहनत की और अपनी जिद को अपनी मंजिल बना लिया। इसके बाद उन्होंने अपने पिता की शर्त को पूरा कर उन्हें गर्व करने का मौका दिया, यह कहानी अब सोशल मीडिया पर वायरल है। चाय की टपरी पर दोस्तों के साथ टाइम पास कर रहा था पति, तभी तमतमाते हुए आई बीवी और कॉलर पकड़कर…, सभी को सूंघ गया सांप-Video Viral
