Goat Viral Video: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है, अब आप सोचिए मॉल में एक गांव की महिला बकरियां लेकर चली गई। इतना ही नहीं वह बकरियों को एक्सीलेटर पर लेकर चढ़ने लगी। इसके बाद जो कुछ हुआ वह वायरल हो रहा है। वैसे तो यह वीडियो पुराना है मगर यह लोगों का पशु प्रेम है जो अभी यह इंस्टा पर खूब वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर official__sudhir__raja__100k और एक्स पर @ArshadK96995026 नामक यूजर ने शेयर किया गया है, वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला एलिवेटर (स्वचालित सीढ़ीयां) पर खुद तो जा ही रही है, साथ ही वह अपनी दो बकरियों को लेकर भी जा रही है। पहले वो खुद एलिवेटर पर चढ़ती है और फिर बकरियों को भी चढ़ाने की कोशिश करती है। लोग उसे देख रहे हैं औऱ वह मुस्करा देती है। उसकी मासूमियत ने लोगों का ध्यान खींचा है।

प्रैक्टिकल बनो हर किसी की मां मरती है, नाटक मत करो काम पर… बैंक कर्मचारी ने मांगी छुट्टी, जोनल हेड का रिप्लाई हुआ वायरल

वीडियो में दिखाया गया है कि बकरियां एलिवेटर पर चढ़ने में डर रहे हैं। वो अपनी गर्दन पीछे खींच रहे हैं लेकिन महिला उन्हें गर्दन में बंधी रस्सी के सहारे खींच रही है और आखिरकार जैसे-तैसे एलिवेटर पर चढ़ा ही लेती है। यह देख दूसरे लोग दंग रह जाते हैं वहां मौजूद कई लोग हंसते नजर आते हैं। वीडियो पटना जंक्शन का बताया जा रहा है। हालांकि, जनसत्ता इस वायरल वीडियो से संबंधित तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है।

एक्स पर पोस्ट किया गया यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से हजारों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को 117.9K से अधिक यूजर्स ने देखा है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है। कुछ यूजर्स ने इस घटना हास्यास्पद बताया है। जबकि अन्य ने ऐसा करने के खतरनाक बताया है। वो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सावधानी और विवेकपूर्ण तरीके से करने की बात कह रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, बकरी ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है, ट्रिगर मत होना बस ये फन पोस्ट है।

मुझे बस मेरी जिंदगी वापस चाहिए… बैंक के कर्मचारी ने 15 साल बाद छोड़ दी सरकारी नौकरी, बताई चौंकाने वाली वजह; पोस्ट हुआ Viral

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “बिहार है भइया, यहां कुछ भी संभव है।” दूसरे यूजर ने कहा, “हमें एलिवेटर नसीब नहीं हो रहा और यहां बकरियां एलिवेटर पर जा रही हैं।” तीसरे यूजर ने लिखा, “जब कुत्ता मॉल जा सकता है तो बकरी क्यों नहीं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह सफर बिहार के बकरी ही कर सकती हैं।”