Dance Viral Video: शकीरा के गाने पर एक राजस्थान की एक घरेलू महिला ने इतना जबरदस्त डांस किया है कि लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोग बार-बार इस कुछ सेकंड की वीडियो को देख रहे हैं। कई का कहना है कि इस वीडियो को देखकर खुश हो जाते हैं, टेंशन खत्म हो जाती है। दुल्हन में हम ले जाएंगे… बाढ़ में डूबे रास्ते, गंगा की लहरों के बीच नाव पर बारात लेकर बिहार से बलिया पहुंचा दूल्हा, अनोखी शादी का Video Viral
इस वायरल वीडियो में इतनी सादगी के साथ गांव की महिला ने साड़ी में डांस किया है कि लोग इस वीडियो को रिपीट मोड पर करके देख रहे हैं। महिला दिखने में एकदम साधारण औऱ घरेलू लग रही है मगर उनके डांस स्टेप के क्या कहने। लोगों का कहना है कि महिला का डांस देखकर शकीरा भी खुश हो जाएंगी। इस वीडियो को कई लाख लोगों ने देखा है, लोगों ने अपने कमेंट से बाढ़ ला दी है।
कई का कहना है कि वीडियो ऐसा बनाओ कि समाज के चार लोग भी कुछ बुरा ना कह पाए। वीडियो में महिला ने एक-एक डांस स्टेप को एकदम क्लीयर कर रखा है। डांस मूव्स एकदम क्लीयर हैं। एक-एक स्टेप देखने लायक हैं। डांस मूव्स देखकर लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। साथ में देसी महिला ने अंग्रेजी गाने पर लिप्सिंग की है। जो डांस में चार चांद लगाने का काम काम कर रहा है। मौत के मुंह में खींच ले गई वॉशिंग मशीन, कपड़े धोते समय पल भर में शख्स की हुई मौत, आप न करें ये गलती, रूह कंपा रहा Viral Video
महिला के डांस में कहीं भी फूहड़ता नहीं है, कोई अश्लीलता नहीं है और ना ही जबरदस्ती के मूव्स हैं। लोग महिला का डांस देखकर दंग है, कई ने दावा किया है कि महिला के इस डांस को प्रियंका चोपड़ा ने भी लाइक किया है। आपको महिला का डांस कैसे लगा?
नीचे देखें वायरल वीडियो-