Drishti IAS founder Vikas Divyakirti: दृष्टि आईएएस के फाउंडर विकास दिव्यकीर्ति को सोशल मीडिया पर लोग को पसंद करते हैं। आईएस की तैयारी कर रहे लोगों को पढ़ाने वाले विकास दिव्यकीर्ति को केवल विधार्थी ही नहीं बल्कि हर कोई ही उनको सुनना पसंद करता है हालांकि कई बार उन्हें ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ता है। सोशल मीडिया (Vikas Divyakirti Viral Video) पर कभी उनके मोटिवेशनल वीडियो वायरल होते हैं तो कभी क्लास में बताई गई उनकी कोई बात वायरल हो जाती है।

विकास दिव्यकीर्ति से पूछा गया ऐसा सवाल

समाचार चैनल एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम में पहुंचे विकास दिव्यकीर्ति से बच्चों की पढ़ाई से संबंधित कई तरह के सवाल किए गए। इस दौरान उनसे आईएएस की तैयारी करने वाले लोगों के लिए चला भी मांगी गई और पढ़ाई के दौरान आने वाली कठिनाइयों से उबरने के भी टिप्स मांगे गए। इसी इंटरव्यू के दौरान विकास दिव्यकीर्ति से सवाल किया गया कि अगर पढ़ाई के दौरान गर्लफ्रेंड की याद आती है तो क्या करें। इसका उन्होंने मजेदार जवाब दिया।

Dristi IAS के फाउंडर ने दिया ऐसा जवाब

एंकर द्वारा किये गए सवाल के जवाब में हंसते हुए विकास दिव्यकीर्ति ने कहा,”आपको मिल लेना चाहिए क्योकि आप मुलाकात नहीं करेंगे तो अपना और समय ख़राब करेंगे।” जिसके बाद उन्होंने मजेदार अंदाज में कहा कि दो- चार बार मुलाकात हो जाएगी तो मिलने की इच्छा ऐसे ही खत्म हो जाएगी। यह केवल गर्लफ्रेंड के लिए ही नहीं बल्कि बॉयफ्रेंड के लिए भी होगी।

जिसके बाद विकास दिव्यकीर्ति से एंकर ने पूछा गया कि कितना कमाने के बाद पैसा बहुत मैटर नहीं करता है? इसके जवाब में विकास दिव्यकीर्ति कहते हैं कि उन्होंने कहीं पढ़ा है, संत वो नहीं है…जो दुनिया के कम्पटीशन से हार जाता है, संत वो है, जो दुनिया का हर दंगल जीत सकता है लेकिन उसको पता है कि इस जीत से भी उसे कुछ हासिल नहीं होने वाला है।

जानकारी के लिए बता दें कि विकास दिव्यकीर्ति के इस तरह के इंटरव्यू के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ही होते रहते हैं। गौरतलब है कि इन दिनों विकास दिव्यकीर्ति लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के पति हिमांशु सिंह के दृस्टि आईएएस कोचिंग से बाहर किये जाने के मसले पर सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। विकास दिव्यकीर्ति को लेकर यूज़र्स कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।