भारतीय बैंकों के हजारों करोड़ रुपए लेकर ब्रिटेन फरार हुए विजय माल्या को भारत लाने की कोशिशें जारी हैं। हालांकि इन सब बातों से बेखबर विजय माल्या रविवार को ब्रिटेन में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए क्रिकेट मैच का लुत्फ उठाता दिखाई दिया। विजय माल्या ने अपने बेटे सिद्धार्थ माल्या के साथ क्रिकेट स्टेडियम में ली गई एक तस्वीर भी ट्विटर पर साझा की। इस तस्वीर के साथ माल्या ने लिखा कि ‘अपने बेटे के साथ क्रिकेट मैच देखना काफी सुखद है, साथ ही भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत से यह और भी सुखद हो गया। विराट कोहली और उनकी टीम को शुभकामनाएं।’

हालांकि माल्या के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मजे लेना शुरु कर दिया है। दरअसल यूजर्स ने भारतीय बैंकों के पैसे ना लौटाने के चलते माल्या पर ट्रोल करना शुरु कर दिया। लोगों ने ट्वीट कर मजाकिया अंदाज में पूछा कि ‘पैसे किधर हैं?’ बता दें कि विजय माल्या पर भारतीय बैंकों का करीब 9 हजार करोड़ रुपए बकाया है। माल्या मार्च, 2016 में कर्ज नहीं चुका पाने के चलते भारत से फरार हो गया था। फिलहाल ब्रिटेन की अदालत में माल्या के प्रत्यर्पण का मामला चल रहा है। फिलहाल माल्या जमानत पर बाहर है।

वहीं मैच के बाद का एक अन्य वीडियो सामने आया है, जिसमें विजय माल्या जब मैच देखने के बाद स्टेडियम से बाहर निकला तो वहां मौजूद लोगों ने उसे देखकर चोर..चोर चिल्लाना शुरु कर दिया। इस दौरान विजय माल्या के साथ उनकी मां ललिता भी थीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी देखा जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब माल्या से लोगों की प्रतिक्रिया पर सवाल किया गया तो माल्या ने कहा कि ‘मैं यहां सिर्फ मैच देखने आया हूं। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मां को किसी तरह का नुकसान ना पहुंचे।’