पूरी दुनिया में नए साल 2023 (Happy New Year) का जोर-शोर से स्वागत हुआ, लोगों ने एक दूसरे को बधाइयां और नए साल की शुभकामनाएं दीं। इसी बीच भारत के भगोड़े कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) ने भी ट्वीट कर लोगों को नए साल की बधाई तो लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे। बता दें कि विजय माल्या (Vijay Mallya) को भारत में भगोड़ा घोषित किया गया है।
विजय माल्या ने दी नए साल की बधाई
विजय माल्या (Fugitive Businessman Vijay Mallya) ने ट्वीट किया, “आप सभी को नए साल 2023 की बधाई। माल्या के इस ट्वीट के जवाब में लोग खिंचाई करने लगे। @SudhanshuGaur24 यूजर ने लिखा कि आज बैंको की छुट्टी थी, इसीलिए माल्या साहब का ट्वीट हुआ। वरना नहीं होता। @Shilpaa30thakur यूजर ने लिखा कि अंकल बैंकों का पैसा लौटा दो, कितने का जीवन इस वजह से तबाह हो गया। देश को आपने अच्छा खासा चूना लगा दिया। एक यूजर ने लिखा कि हैप्पी न्यू ईयर तो ठीक है लेकिन वापस भारत कब आ रहे हैं?
सोशल मीडिया पर लोगों ने किया ट्रोल
@puneetsinghlive यूजर ने लिखा कि एसबीआई बन्द है तो ट्वीट कर रहे हो, भाई पैसवा दे जाओ तो न्यू ईयर भी मन जाएगा। @Amarbajpai100 यूजर ने लिखा कि नया साल तो आ गया, अब तुम कब आ रहे हो? @RahulKajalRG यूजर ने लिखा कि परदेशी घर आजा और बैंकों का लोन लौटा जा। @Kamlesh259 यूजर ने लिखा कि कुछ पैसे दे दो, मै आपके नाम से चाय की दुकान खोलूंगा और बाद में कमांकर वापस दे दूंगा?
@kartiikjoshii यूजर ने लिखा कि जब भी मैं इस आदमी को ट्वीट करता देखता हूं तो मुझे हमेशा हंसी आती है क्योंकि वह केवल बैंक की छुट्टियों पर ट्वीट करता है। @SANJU_P019 यूजर ने लिखा कि बधाई दे रहे हो या मजे ले रहे हो। पैसा कहां है जो भारत से तुम लूट कर ले गए थे? @Ahmad_kng2 यूजर ने लिखा कि वापस भारत आओ, ED बुला रही है। @shivayadav87 यूजर ने लिखा कि पैसे वापस दे जाओ माल्या भाई, हम समझेंगे नए साल का तोहफा मिल गया।
बता दें कि विजय माल्या (Fugitive Businessman Vijay Mallya) 2016 में देश छोड़कर भाग गया था। उस पर बैंकों का कुल 9,900 करोड़ रुपये बकाया था। माल्या ने बैंकों से किंगफिशर एयरलाइन (Kingfisher Airlines) को चलाने के लिए कर्ज लिया था लेकिन किंगफिशर कंपनी डूब गई और माल्या बैकों से कर्ज लिया पैसा लौटा नही सका। खबरों के अनुसार, माल्या ने बैंकों से लोन के रूप में मिले पैसे का इस्तेमाल लग्जरी एयरक्राफ्ट और दूसरी प्रॉपर्टी खरीदने के लिए भी किया था।