उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया है, लेकिन इस फैसले की गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है। एक टीवी कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी इस फैसले का समर्थन किया। दरअसल आज तक न्यूज चैनल ने महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बतौर मेहमान शामिल हुए। जब फडणवीस से इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने के फैसले पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 5000 वर्षों का हमारा इतिहास है और अगर कोई हमारे ऊपर आक्रमण करके उस इतिहास को मिटाने का प्रयास करे तो इसमें कौन सा जातिवाद है? उन्होंने कहा कि हम मुसलमानों के खिलाफ नहीं हैं, न ही मस्जिदों के खिलाफ हैं। हमने कोई मस्जिद नहीं तोड़ी और यदि कोई तोड़ेगा तो मैं सबसे पहले कार्रवाई करुंगा।

बहरहाल इसके बाद एंकर ने महाराष्ट्र सीएम से चुटकी लेते हुए कहा कि आपने इस इंटरव्यू के दौरान मुझे कई बार एहसास दिला दिया कि मैं दिल्ली से हूं, क्योंकि हर दूसरे वाक्य में आप दिल्ली वाले जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं। आपकी पार्टी तो एक देश और राष्ट्रवाद की बातें कहती है तो हम भी तो इसी देश के हैं। इस पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बिल्कुल आप यहीं के हैं और आप चार दिन यहां रहिए हम आपको महाराष्ट्र का मेहमान बनाकर रखेंगे। लेकिन मैं सिर्फ इतना कह रहा था कि दिल्ली में बैठकर मुंबई की सारी चीजें पता नहीं होती। मुझे भी दिल्ली की राजनीति की बहुत सारी बातें नहीं पता हैं। इसलिए मैंने ये बातें कहीं। देवेंद्र फडणवीस की इस बात पर एंकर समेत सभी लोग हंसने लगे। ये हंसी मजाक का दौर यहीं खत्म नहीं हुआ। दरअसल देवेंद्र फडणवीस अपनी बात कहते हुए ‘जी’ का काफी इस्तेमाल कर रहे थे। इस पर एंकर ने कहा कि वैसे आपको दिल्ली का बहुत ज्यादा पता नहीं है, लेकिन आपके बोलने के अंदाज बहुत मिल रहा है दिल्ली में किसी से! इस बात पर भी एक बार खूब ठहाके लगे।

इसी कार्यक्रम के दौरान देवेंद्र फडणवीस से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी सवाल किया गया। एंकर ने कहा कि एनसीपी नेता शरद पवार ने इसी कार्यक्रम में कहा है कि जल्द ही दिल्ली में मोदी सरकार नहीं रहेगी और महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार। इस पर महाराष्ट्र के सीएम ने कहा कि एनसीपी पार्टी लगातार चुनाव हार रही है। ऐसे में उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। फडणवीस ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पूरा देश और महाराष्ट्र मोदी जी के साथ मजबूती से खड़ा है।