दक्षिण पूर्वी दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक भारतीय वायुसेना अधिकारी से लोगों के एक समूह ने उस समय कथित रूप से मारपीट और लूटपाट की, जब अधिकारी की मोटरसाइकिल लोगों की कार से रगड़ खाते हुए आगे निकल गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि इस संबंध में वायुसेना अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आॅनलाइन सामने आए एक वीडियो में भी दिखाई दे रहा है कि वायुसेना अधिकारी से मारपीट की जा रही है। तुगलकाबाद में तैनात सुजॉय कुमार सिकंदर ने पुलिस को बताया कि 20 अप्रैल को उनकी मोटरसाइकिल एक कार से रगड़ खाते हुए आगे निकल गई।  इसके बाद कार ने बत्रा अस्पताल के निकट महरौली बदरपुर रोड पर मोटरसाइसिल से आगे निकलकर उन्हें रोका। दो व्यक्ति कार से बाहर निकले और उन्होंने सिकंदर और उनके सहकर्मी को पीटना शुरू कर दिया। सिकंदर ने कहा कि इस बीच एक अन्य कार वहां आई और सड़क बाधित होने को लेकर उस कार का चालक बहस करने लगा।

पुलिस ने बताया कि तीन लोगों ने इसके बाद सिकंदर को खींचा और उनका आईडी कार्ड एवं उनकी मोटरसाइकिल का पंजीकरण प्रमाण पत्र छीन लिया। इनमें से एक आरोपी मालवीय नगर में दुग्ध आपूर्तिकर्ता के रूप में काम करता है। एक आरोपी वसंत विहार के एक क्लब में बाउंसर है और एक अन्य महरौली के एक होटल में स्टोरकीपर के रूप में काम करता है। उन्होंने कहा कि लूटे गए सामान को बरामद कर लिया गया है और दो कारें जब्त की गई हैं।

वीडियो में वायुसेना की वर्दी पहने एक शख्स की कुछ लोग पिटाई करते दिख रहे हैं जबकि कुछ अन्य लोग हस्तक्षेप की कोशिश कर रहे हैं। इस वीडियो को ‘इंडियन आर्मी फैन्स’ नाम के ट्विटर हैंडल से साझा किया गया। ट्वीट में कहा गया है, ‘‘दिल्ली की सड़कों पर शर्मनाक दृश्य। भारतीय वायुसेना के एक वारंट अफसर को कुछ लोग सड़क पर पीटते दिखाई दे रहे हैं।’

ट्विटर पर शेयर हो रहे इस वीडियो को कुछ लोगों ने भारतीय वायुसेना के अधिकारिक अकाउंट पर भी टैग किया है। वहीं, एक शख्स ने इस क्लिप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह को ट्वीट किया है। राज्य सभा सदस्य राजीव चंद्रशेखरन ने शुक्रवार को कथित तौर पर वायुसेना अधिकारी के साथ मारपीट के इस वीडियो को दिल्ली पुलिस कमिश्नर को ट्वीट किया है और उनसे आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कहा। उन्होंने मामले की जांच सुनिश्चित करने और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील कि अगर किसी को इस घटना के संबंध में कोई भी सूचना हो तो वह उन्हें उसकी जानकारी दे सकता है।

भारतीय वायुसेना की ओर से इस वीडियो को लेकर अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में सीआरपीएफ के जवानों के साथ बदसलूकी का वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में कुछ युवाओं को सुरक्षाबल के जवानों के साथ मारपीट करते हुए दिखाया गया था। वीडियो के सामने आने के बाद पूरे देश ने इस घटना पर गुस्सा व्यक्त किया था। सीआरपीएफ के आईजी रविदीप सिंह ने इस वीडियो को लेकर कहा कि प्रथम दृष्टया यह वीडियो वास्तविक प्रतीत हो रहा है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।