Bottle Cap Challenge: सोशल मीडिया में इन दिनों बॉटल कैप चैलेंज खूब वायरल हो रहा है। तमाम सेलिब्रिटीज इस चैलेंज को पूरा कर सोशल मीडिया में वीडियो शेयर कर रहे हैं। इन सबके बीच कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने भी इस चैलेंज को ‘पूरा’ र अपना वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। लेकिन सुनील ग्रोवर के इस वीडियो में एक ट्विस्ट है। इसी ट्विस्ट के चलते उनका वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल #Bottlecapchallenge को पूरा करने के लिए बिनै हाथ लगाए पैर से बॉटल की कैप खोलनी होती है। लेकिन सुनील ग्रोवर ने अपने ही अंदाज में बॉटल के कैप को हाथ से खोल चैलेंज को पूरा किया। सुनील ने अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मुझसे तो हाथ से ही खुल गया। सुनील ग्रोवर के इस बॉटलकैप चैलेंज पर लोग मजे ले रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि ऐसे कौन करता है भाई। वहीं कुछ लोग सुनील ग्रोवर का ये फनी अंदाज देख उनसे गुजारिश भी कर रहे हैं कि प्लीज आप कपिल के साथ दोबारा आ जाइए।
Mujhse toh hath se hee khul gaya pic.twitter.com/TPqFOJxhK5
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) July 4, 2019
#BottleCapChallenge pic.twitter.com/RuwitH9s4M
— Akshay Maheshwari (@A_Maheshwari28) July 4, 2019
— Twinkle (@WhoTwinkle) July 4, 2019
Sunil bhai kapil ke comedy show Mai kb aavoge, aap ke bina mahol nahi banta
— Harish patel (@harsh89469) July 5, 2019
फिलहाल आपको बता दें कि ये बॉटलकैप चैलेंज पूरा करने वालों में अक्षय कुमार शायद पहले सेलिब्रिटी थे।
I couldn’t resist either!!!
That’s my #bottlecapchallange with an @akshaykumar mask… beware he may claim it’s him…. as a good friend I will allow him that much !!! My next challenge video is with a @iTIGERSHROFF mask… pic.twitter.com/gGb0Na56c7— Riteish Deshmukh (@Riteishd) July 3, 2019
अक्षय के बाद कई फिल्म स्टार्स ने इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया औऱ उसे पूरा भी करके दिखाया। टाइगर श्रॉफ ने तो आंखों पर पट्टी बांध कर इस चैलेंज को पूरा किया था। उनका ये वीडियो खूब वायरल भी हुआ था। लोगों ने चैलेंज पूरा करने के उनके तरीके को खूब सराहा।

— Akshay Maheshwari (@A_Maheshwari28)