Bottle Cap Challenge: सोशल मीडिया में इन दिनों बॉटल कैप चैलेंज खूब वायरल हो रहा है। तमाम सेलिब्रिटीज इस चैलेंज को पूरा कर सोशल मीडिया में वीडियो शेयर कर रहे हैं। इन सबके बीच कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने भी इस चैलेंज को ‘पूरा’ र अपना वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। लेकिन सुनील ग्रोवर के इस वीडियो में एक ट्विस्ट है। इसी ट्विस्ट के चलते उनका वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल #Bottlecapchallenge को पूरा करने के लिए बिनै हाथ लगाए पैर से बॉटल की कैप खोलनी होती है। लेकिन सुनील ग्रोवर ने अपने ही अंदाज में बॉटल के कैप को हाथ से खोल चैलेंज को पूरा किया। सुनील ने अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मुझसे तो हाथ से ही खुल गया। सुनील ग्रोवर के इस बॉटलकैप चैलेंज पर लोग मजे ले रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि ऐसे कौन करता है भाई। वहीं कुछ लोग सुनील ग्रोवर का ये फनी अंदाज देख उनसे गुजारिश भी कर रहे हैं कि प्लीज आप कपिल के साथ दोबारा आ जाइए।

फिलहाल आपको बता दें कि ये बॉटलकैप चैलेंज पूरा करने वालों में अक्षय कुमार शायद पहले सेलिब्रिटी थे।

अक्षय के बाद कई फिल्म स्टार्स ने इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया औऱ उसे पूरा भी करके दिखाया। टाइगर श्रॉफ ने तो आंखों पर पट्टी बांध कर इस चैलेंज को पूरा किया था। उनका ये वीडियो खूब वायरल भी हुआ था। लोगों ने चैलेंज पूरा करने के उनके तरीके को खूब सराहा।