इंगलैंड में खेला जा रहा क्रिकेट विश्वकप अब अपने अगले पड़ाव यानि सेमीफाइनल्स की तरफ बढ़ रहा है। आॉस्ट्रेलिया, भारत, इंगलैंड और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में भिड़ेंगे। पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की संभावना लगभग ना के बराबर है। हालांकि सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पाकिस्तानी फैन बता रहा है कि पाकिस्तान कैसे सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है। हालांकि वो जो-जो बातें बता रहा है उसे सुन किसी की भी हंसी छूट जाएगी। वीडियो पर लोग पाकिस्तान के मजे ले रहे हैं।

दरअसल वीडियो में एक पाकिस्तानी फैन है। वह बता रहा है कि, ‘दुनिया कह रही है कि पाकिस्तान अब सेमीफाइनल में नहीं पहुंचेगा लेकिन मैं बताता हूं कैसे वो पहुंच सकता है। उसके पहुंचने के दो चांस हैं। एक तो ये कि वो बांग्लादेश के साथ होने वाले कल के मैच में 370-380 रन बना ले और जवाब में बांग्लादेश बल्लेबाजी करने से ही मना कर दे। बांग्लादेश कह दे कि हम नहीं करेंगे बैटिंग..हम हार मान रहे हैं। दूसरा ये कि न्यूजीलैंड, इंगलैंड या ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक टीम गायब हो जाए..खत्म हो जाए। उनके देश के लोग उन्हें वापस बुला लें तो पाकिस्तान जरूर विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।’ वीडियो के अंत में ये बंदा यह भी कह रहा है कि, ‘इस वीडियो को जितना हो सके शेयर करें..हर इंसान कम से कम 10 लोगों को भेजे। 10 खूबसूरत लोगों को भेजे तो पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकता है।’

 

इस शख्स के इस दावे का सोशल मीडिया में बहुत मजाक उड़ रहा है। लोग लिख रहे हैं कि तीसरा चांस भी है..वो ये है कि तुम वर्ल्ड कप चुरा कर भाग जाओ। वहीं कुछ यूजर इस तरह से पाकिस्तानी टीम का मजाक उड़ाने को लेकर भी अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।