वरिष्ठ टीवी पत्रकार रवीश कुमार ने साथी न्यूज एंकर्स पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि एंकर्स से खुद तो बोला नहीं जाता है और वे सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर सरीखे क्रिकेट दिग्गजों से सरकार से सवाल करने को कहते हैं। हाल ही में ‘द वायर’ से खास बातचीत में रवीश पुलवामा और प्रधानमंत्री पर मीडिया कवरेज को लेकर टीवी, न्यूज चैनलों और उनके एंकर्स पर खुद सरकार से सवाल न करने को लेकर बरस रहे थे।

वह बोले, “मैं अपील करता हूं कि आप (दर्शक) दो महीने के लिए टीवी देखना छोड़ दीजिए। उठाकर फेंक दीजिए उसे। न घर में देखें, न मोबाइल पर देखें। इतना तो कर सकते हैं…इससे आसान, लोकतंत्र के लिए मैं क्या मांग रहा हूं। भारत के अर्जित लोकतंत्र को जो टीवी बर्बाद करने के लिए दिन-रात जुटा है, क्या उसे आप छोड़ नहीं सकते?”

बकौल रवीश, “अब इसका (टीवी) का कुछ भी नहीं हो सकता है। ये देश के सबसे ताकतवर नेता की जूती बनकर रह गया है। आप इसे क्यों सिर पर उठा रहे हैं। मैं ये बात किसी अतिरेक में नहीं कह रहा। आप खुद चैनलों पर एंकर्स को देखिए कि वे कैसे चिल्लाते हैं। कहते हैं- तेंदुलकर बोल क्यों नहीं रहा है? अरे भाई, तुमसे बोला नहीं जाता, सवाल नहीं पूछा जाता और तुम ही तेंदुलकर से सवाल कर रहे हो…तुम ही सरकार से सवाल कर लो न।”

भाई पर लगे छेड़खानी के आरोप पर घिर गए थे रवीश कुमार, आगे क्या हुआ?

टीवी पत्रकार ने आगे कहा, “पूछिए न कि पुलवामा पर हमला हुआ, आप (पीएम) अपनी सरकार की योजनाएं गिना रहे थे। पूछने की उनमें हिम्मत नहीं है। वह इसी बीच क्या करता है कि लोगों का ध्यान न जाए सरकार से पूछना हमारा काम है। वे आपके बीच ही कहते हैं कि ये एंटी-नेशनल हैं। इतने बड़े देश में इन्हें चार लोग मिले…चार एंकर और एक वकील। जब इनसे बोर हो गए, तो तेंदुलकर और गावस्कर को ढूंढ लाए।”

देखें, पूरा वीडियो-