पुलवामा आतंकी हमले के बाद से देश में पाकिस्तान के साथ सारे संबंध तोड़ने की मांग लगातार उठ रही है। इस कड़ी में भारत सरकार ने भी कड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान से व्यापार में मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लिया है और साथ ही पाकिस्तान से होने वाले आयात पर कस्टम ड्यूटी 200% तक बढ़ा दी है। अब क्रिकेट में भी पाकिस्तान के साथ ना खेलने की मांग उठ रही है। विभिन्न टीवी चैनलों पर भी इस मुद्दे पर डिबेट हो रही हैं। ऐसे ही रिपब्लिक भारत टीवी चैनल पर भी पुलवामा हमले, कश्मीर और पाकिस्तान के साथ क्रिकेट जैसे मुद्दों पर डिबेट कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था।
इसी दौरान एक पैनलिस्ट ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की जाति का उल्लेख कर दिया। जिस पर टीवी एंकर अरनब गोस्वामी इतना भड़क गए कि पैनलिस्ट के पास पहुंच गए और कहने लगे कि आप हर बात को जाति पर लाती हैं। मेरी कोई जाति नहीं है और ना ही उन शहीदों की कोई जाति है। इस घटना की वीडियो क्लिप एक ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई है।
कबड्डी कबड्डी कबड्डी… pic.twitter.com/7r14uOerVb
— Piyush Rai | پیوش رائے (@Benarasiyaa) February 23, 2019
बता दें कि बीती 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए एक आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले में आतंकी ने एक गाड़ी में विस्फोटक भरकर उसे सीआरपीएफ के काफिले से टकरा दिया था। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली थी। जैश ए मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर है, जो कि पाकिस्तान के बहावलपुर में रहता है। यही वजह है कि भारत में पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक एक्शन की मांग की जा रही है। मई से क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है, जिसमें भारत का पाकिस्तान के साथ मैच प्रस्तावित है। पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान से मैच के बहिष्कार की मांग की जा रही है, ताकि पाकिस्तान को क्रिकेट में भी अलग-थलग किया जा सके।