भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक मंच से कह रही हैं कि कार्यक्रम में बचे हुए पैसे में मुझे कुछ मिलना चाहिए। वायरल हो रहे इस वीडियो में वह स्थानीय विधायक का भी जिक्र कर रही हैं और पैसे की बात कह रही है। अब इस वायरल हो रहे वीडियो पर लोगों ने भाजपा पर तंज कसना शुरू कर दिया। हालांकि खुद राज्यसभा सांसद ने इस संबंध में कुछ और ही बात कही है।
मंच से क्या बोलीं राज्यसभा सांसद?
मंच से संबोधित करने के दौरान का एक हिस्सा वायरल हो रहा है। जिसमें वह कह रही है कि माननीय विधायक जी बहुत चतुर खिलाड़ी हैं। मुझे तो यह जानना है कि महोत्सव के बाद जो बचेगा, उसमें से हमें कितना कितना मिलेगा? मैं विधायक जी से कहना चाहती हूं कि आपने हमारा सम्मान किया और हम आपका सम्मान करना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
शादाब नाम के यूजर ने लिखा कि यही है राजनीति की सच्चाई, इसलिए तो कोई सत्ता गवाना नहीं चाहता। साम, दाम, दण्ड, भेद कर कुर्सी का जुगाड़ करता है और हम आम जनता उनके लिए तालियां बजाते हैं, मन भर कर वोट करते हैं फिर शिकायत करते हैं कि विकास कहां है ,विधायक कहां हैं? @swamiraj63 यूजर ने लिखा कि धन्यवाद मोदी जी, आपकी पार्टी में सच खुलकर बोलते हैं ऐसे नेता भी हैं, दूसरे दलों में ऐसे लोग नहीं हैं!
वीरेन्द्र मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि सीमा दिवेदी को व्यक्तिगत जानता हूं और बहुत ईमानदार, कर्मठ, समाज सेवा में सदा तत्पर रहती हैं और आम नागरिक के सुख दुःख में हमेशा मदद करती हैं, लेकिन अब किस परिपेक्ष में ये बयान दिया गया है समझ से परे है। @AishMohammadKh5 यूजर ने लिखा कि सरकारी पैसा है मिल बांट कर खाते हैं और जनता के बीच ढोंग करते हैं कि भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे।
बता दें कि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी का कहना है कि उनके बयान को कांट-छांट कर वायरल किया जा रहा है। यह उनके विरोधियों की चाल है। वह जौनपुर के बदलापुर महोत्सव के समापन के अवसर पहुंची थी। जहां वह हल्का फुल्का मजाक कर रही थीं। हालांकि सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इसे खुलेआम पैसा मांगने वाला भ्रष्टाचार कह रहे हैं।