सोशल मीडिया ऐसे कई वीडियो वायरल होते हैं, जो हमें मोटिवेट करते हैं। सोशल मीडिया के जरिये ही हमें कुछ ऐसे लोगों के बारे में जानकारी मिली जो गुमनाम जिंदगी जी रहे थे और फिर स्टार बन गए। इस वक्त एक बुजुर्ग का वीडियो वायरल हो रहा है जो जिम में लुंगी पहनकर एक्सरसाइज कर रहे हैं।
सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर बुजुर्ग का वीडियो वायरल है और वीडियो को देखकर लोग दूसरों को बुजुर्ग से सीखने की बात कह रहे हैं। वीडियो में दिखा रहा है कि बुजुर्ग लुंगी और बनियान पहने हुए हैं और जिम में व्यायाम कर रहे हैं। हालांकि इस वीडियो को कुछ लोगों का कहना है कि किसी ने मजाक के लिए यह वीडियो बना लिया है।
बुजुर्ग के जिम करते वीडियो पर ‘मेरा इंतकाम देखेगी’ गाना चल रहा है। इस दौरान जिम में और भी युवा मौजूद हैं लेकिन बुजुर्ग को जिम करते देख लोग हैरानी जता रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड है कुछ कह रहे हैं कि ये उन युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो दिन रात बस बैठे रहते हैं और अपने शरीर पर ध्यान नहीं देते हैं।
एक ने लिखा, ‘अब ‘ओल्ड गोल्ड’ और आज अकी जनरेशन के बीच मुकाबला भी हो सकता है।’ रवीश ने लिखा, ‘दादा जी ‘एंग्री यंग मैन’ ऑफ थी सेंचुरी बन सकते हैं।’ एक ने लिखा, ‘उनके शरीर की बनवाट देखो, वह भले ही थोड़ी साधारण दिखाई दे रहे हैं लेकिन मज़बूत हैं।’ @iashutoshtiwary ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि किसी ने उन्हें पैसे दिए और रील बनाने के लिए बोला, अगर ऐसा है तो बहुत गलत बात है।’
@amitaditya10 ने लिखा कि उन सभी लोगों के लिए एक प्रेरक वीडियो जो जीवन के इस पड़ाव पर भी शारीरिक फिटनेस के महत्व को नहीं समझते हैं। फियाज अहमद ने लिखा कि मजाक मत बनाओ, हो सकता है कि डॉक्टर ने उन्हें थोड़ा व्यायाम करने की सलाह दी हो। एक अन्य ने लिखा कि दादा जी काफी मेहनती हैं, उन्हें जिम करने की जरूरत नहीं है।