कहा जाता है कि मां जैसा प्यार बेटे को कोई नहीं दे सकता है। मां का प्यार अनमोल होता है, एक मां ही है जो हमेशा बच्चे के भलाई के बारे में सोचती रहती है। इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब देखा जा रहा है जिसमें एक महिला स्टेशन पर बैठकर बेटे को खाना खिला रही है और खुद भी खा रही है।

स्टेशन पर बेटे के साथ खाना खाती महिला का वीडियो

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला एक स्टेशन पर बैठी हुई है और साथ में उसका बेटा भी है। महिला टिफिन से निकाल कर खाना खा रही है और साथ में बगल में बैठे बेटे को भी खाना खिला रही है। इस वीडियो को स्टेशन पर खड़ी किसी ट्रेन में बैठे यात्री ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जिसे अब खूब देखा जा रहा है।

वायरल वीडियो लोग ऐसे कर रहे रियेक्ट

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अलका नाम की सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘मां के जितना प्यार दुनिया में कोई नहीं कर सकता।’ शान्या ने लिखा, ‘जिनके पास मां-बाप का प्यार है, यकीन मानो दुनिया में सबसे खूबसूरत इंसान वही हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘मां के अलावा ऐसा प्यार कोई नहीं दे सकता।’

एक सोशल मीडिया यूजर ने पूछा, ‘यह सब तो ठीक है लेकिन मेरे दिमाग में ये सवाल है कि क्या किसी का वीडियो बिना पूछे बनाया जा सकता है?’ ममता ने लिखा, ‘इस सुख का अलग ही महत्व है। सूरज ने लिखा, ‘बच्चा जब रोता है तब मां के गोद में जाते ही चुप हो जाता है, ये चमत्कार से कम नहीं है। मां का आंचल जो शीतलता प्रदान करती है वह सुख किसी चीज में नहीं है।’

बता दें कि वीडियो को zindagii.gulzar.ha इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है, इस वीडियो को करीब 3 लाख लोगों ने देखा है और 23 हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो को देखने के बाद लोगों कहा कि मां जैसा प्यार इस दुनिया में कोई नहीं दे सकता है।