महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शिंदे खेत में खेती करते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब चर्चाओं में है। कुछ लोग सीएम शिंदे पर कटाक्ष कर रहे हैं तो कुछ उनकी तारीफ कर रहे हैं। सीएम दो दिवसीय यात्रा पर अपने गाँव सातारा पहुंचे, जहां वह खेत में पहुंच गए।

खेत में पहुंचे सीएम एकनाथ शिंदे

सीएम शिंदे ने लोगों से मुलाकात की और फिर किसानों की फसल की जानकारी लेते हुए अपने गांव भी पहुंचे। जहां वह अपने खेत में साधारण किसान की तरह अपने खेतों में पहुंचकर फसलों का जायजा लिया। जहां स्ट्राबेरी, चाय, हल्दी की खेती की गई है। सीएम शिंदे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

लोगों ने किए ऐसे कमेंट

प्रभाकर मिश्रा ने लिखा कि भाई, कौन किसान खेत में इस तरह काम करता है? @upendray9 यूजर ने लिखा कि अगर देश कि किसान इस तरह से काम करने लगे ना तो हमारे जो प्रधानमंत्री हैं, वह विश्व का पेट भरने का ख्वाब जो देख रहे हैं ना वह कभी पूरा ना होगा। वैसे भी किसान कड़ी मेहनत करता है। @UjjwalTv यूजर ने लिखा कि हमारे यहां तो किसान खेत में बिना दरेंती, खुरपी, फावड़े और गमछे के खेत में कदम भी नहीं रखता, मायानगरी के खेतों में ऐसे किसानी होती है।

किसानों का हाल जानने के बजाय खेत में फोटो शुटिंग कर रहे है। महाराष्ट्र में भारी बारिश से किसानों का नुकसान हुआ है और उन्हे आर्थिक सहायता की जरूरत है। @Satwaniji1 यूजर ने लिखा कि सिर्फ अंधभक्तो को खुश करना है, इतना कैमरा लेकर खेत में कौन जाता है। गजब ड्रामा चल रहा है। @PatidarVinit यूजर ने लिखा कि किसान की तरह काम करने से कुछ नहीं बदलेगा, किसान के लिए काम करना पड़ेगा। एक यूजर ने लिखा कि खेत में भी कैमरा? ये तो मोदी जो को भी टक्कर दे रहे हैं!

बता दें कि एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे से बगावत कर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी, वह खुद मुख्यमंत्री बने थे। एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के अधिकतर सांसदों और विधायकों को अपने साथ ले लिया था। उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था, फिर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच शिवसेना पर अधिकार को लेकर विवाद छिड़ गया था।