दुनिया भर के मेट्रो के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। कोई मेट्रो में नहाते दिखाई दिया तो कोई मेट्रो में अश्लील हरकत करते हुए नजर आया। अब भारत के कुछ लोगों ने लंदन की मेट्रो में पंजाबी गाने में डांस किया है, जिसका खूब देखा जा रहा है और इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।
इंस्टाग्राम पेज ub1ub2 ने कुछ दिन पहले ही यह वीडियो पोस्ट किया था और इसे 1.13 लाख बार देखा जा चुका है। वीडियो को शेयर कर लिखा गया है कि “जब आप ट्रेन पर चढ़ते हैं और पूरी गाड़ी खाली होती है”। वीडियो में मेट्रो ट्रेन का पूरा डिब्बा खाली दिखाई दे रहा है। इसे अच्छा मौका मानते हुए भारतीय पुरुषों ने पंजाबी गाने पर डांस कर लिया!
भारतीय पुरुषों ने अमर सिंह चमकिला और अमरजोत के गीत ‘कांकड़ गल सुन मखना’ पर ग़जब किया। पुरुषों ने ईलिंग ब्रॉडवे स्टेशन के पास लंदन ट्यूब में यह डांस किया है। लोगों की प्रतिक्रियाएं इस वीडियो पर सामने आ रही हैं।
एक यूजर ने लिखा कि वो एहसास ही कुछ अलग होता है जो ट्रेन का डिब्बा खाली होता है और कुछ गिने चुने लोग ही उसमें मौजूद होते हैं। अनिता नाम की यूजर ने लिखा कि ट्रेन का डिब्बा खाली होने का इंतजार क्यों करना? जब मन हो तब नाच लेना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि जिंदादिली ही इंसान की पहचान होती है, इसे हमेशा जिंदा रखना चाहिए।
बता दें कि मेट्रो के कोच के अंदर एक लड़की ने पंजाबी गाने पर डांस करते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया था और जिसके बाद उसे आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। महिला ने फेस मास्क पहनकर पंजाबी गायक काका के गाने ‘शेप’ पर डांस किया और वीडियो को अपने अकाउंट (itz__officialroy) पर पोस्ट किया।